Published: Saturday, January 10, 2026 | Kanpur
कानपुर के सचेंडी इलाके में किशोरी के साथ हुई हैवानियत के मामले में पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की घोर लापरवाही उजागर होने के बाद एसीपी (ACP) पनकी शिखर को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि भीमसेन चौकी प्रभारी दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में पीड़िता की शिकायत को अनसुना किया और मामले में सामूहिक दुष्कर्म व पॉक्सो जैसी गंभीर धाराएं लगाने में देरी की।

स्कार्पियो में अगवा कर की गई हैवानियत
घटना सोमवार देर शाम की है, जब सचेंडी क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को दो आरोपियों ने काले रंग की स्कार्पियो में जबरन बैठा लिया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी उसे झांसी रेलवे लाइन के पास सुनसान जगह ले गए और कार के अंदर ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी उसे घर के पास फेंक कर फरार हो गए। जब पीड़िता का भाई शिकायत लेकर चौकी पहुंचा, तो पुलिस ने उसे भगा दिया। आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को मुकदमा तो दर्ज हुआ, लेकिन गंभीर धाराएं नहीं जोड़ी गईं।
मजिस्ट्रेट के सामने बयां की दारोगा की करतूत
शुक्रवार को भारी दबाव के बीच पुलिस ने पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए। करीब आधे घंटे तक चले बयान में किशोरी ने आरोपी शिवबरन और निलंबित दारोगा अमित मौर्या की दरिंदगी की पूरी दास्तां सुनाई। बयान के बाद पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। फिलहाल, पीड़िता की सुरक्षा को देखते हुए उसके घर के बाहर 24 घंटे दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
आरोपी दारोगा अब भी पुलिस की पकड़ से दूर
हैरानी की बात यह है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी कानपुर पुलिस अपने ही विभाग के आरोपी दारोगा अमित मौर्या को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस कमिश्नर और संयुक्त पुलिस आयुक्त ने शुक्रवार को घटनास्थल और थाने का निरीक्षण किया, जिसके बाद विभागीय स्तर पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस की कई टीमें फरार दारोगा और उसके साथी की तलाश में दबिश दे रही हैं।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#Kanpur #CrimeNews #UPPolice #Gangrape #JusticeForVictim #KanpurPolice #BreakingNews #TajNews





