Income tax raid Agra Aligarh Hicks Thermometer Romsons Ashok Auto Sales digital data investigation

Published: Thursday, 08 January 2026, 11:45 AM IST | Agra/Aligarh

आगरा और अलीगढ़ में आयकर छापा (Income Tax Raid in Agra and Aligarh) की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। अलीगढ़ में हिक्स थर्मामीटर फैक्ट्री (Hicks Thermometer Factory) और आगरा में नुनिहाई स्थित अशोक ऑटो सेल्स (Ashok Auto Sales) व रोमसंस फैक्ट्री (Romsons) पर आयकर विभाग की टीमें लगातार डटी हुई हैं। विभाग की नजर अब कंपनियों के डिजिटल डेटा और ‘कच्चे खातों’ पर है। सूत्रों के मुताबिक, इन कंपनियों के देशभर में 30 से अधिक ठिकानों पर कर चोरी की आशंका में यह कार्रवाई चल रही है

HIGHLIGHTS
  1. हिक्स फैक्ट्री, रोमसंस और अशोक ऑटो सेल्स के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जारी रही जांच
  2. मुनाफा घटाने के लिए कचरे के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने और फर्जी बिलिंग का संदेह
  3. कंप्यूटर हार्ड डिस्क की क्लोनिंग और डिलीट डेटा रिकवर करने में जुटे तकनीकी विशेषज्ञ

आगरा और अलीगढ़ में आयकर छापा: कचरे के आंकड़ों में खेल

आयकर विभाग की जांच का एक बड़ा हिस्सा कंपनियों के ‘कचरे के दावों’ (Waste Claims) पर टिका है। विभाग को संदेह है कि मुनाफा कम दिखाने के लिए जानबूझकर कचरे और रद्दी के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। इसके अलावा, उन सप्लायर्स की सूची भी तैयार की जा रही है, जिनसे कथित तौर पर केवल कागजी बिल लिए गए, लेकिन माल की कोई वास्तविक आपूर्ति नहीं हुई। आशंका है कि निजी खर्चों को भी बिजनेस खर्च (Business Expense) के रूप में दिखाया गया है।

डिजिटल सुरागों की तलाश: चैट और ईमेल भी रडार पर

दूसरे दिन टीम का मुख्य फोकस कंपनी के डिजिटल डेटा पर रहा। विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों ने कंपनी के कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क की क्लोनिंग की और क्लाउड स्टोरेज का बैकअप लिया। टीम डिलीट किए गए वाउचरों और डेटा की रिकवरी कर रही है, जिनका उपयोग टैक्स चोरी के लिए किए जाने का संदेह है। इसके साथ ही प्रमोटर्स और अकाउंटेंट के ईमेल और व्हाट्सएप चैट भी खंगाले जा रहे हैं।

रिश्तेदारी के कारण आगरा तक फैली जांच

सूत्रों के अनुसार, हिक्स फैक्ट्री के मालिकों की रिश्तेदारी आगरा में है, इसी कारण जांच का दायरा अलीगढ़ से आगरा तक फैला है। नुनिहाई स्थित अशोक ऑटो सेल्स पर भी बुधवार को आयकर टीमें जांच में जुटी रहीं। वहीं, रोमसंस कई देशों में मेडिकल उपकरणों का निर्यात करती है। बुधवार को तीनों फैक्ट्री परिसरों में केवल अधिकारियों की गाड़ियों की आवाजाही देखी गई और बाहरी लोगों का प्रवेश बंद रहा। सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई शुक्रवार तक जारी रह सकती है।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#AgraNews #ITRaid #IncomeTax #Hicks #Romsons #Aligarh #TaxEvasion #BusinessNews #TajNews

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *