Published: Thursday, 08 January 2026, 11:30 AM IST | Agra
आगरा में धोखे से हत्या (Murder by mistake in Agra) के एक अजीबोगरीब मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बरहन में 18 दिसंबर को हुई पुनीत सिसौदिया की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या थी। हत्यारे असल में कैफे संचालक मुकेश चौहान को मारना चाहते थे, लेकिन चेहरे पर कपड़ा बंधा होने के कारण धोखे में उनके ममेरे भाई पुनीत की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार पिता-पुत्र समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आगरा में धोखे से हत्या: पुरानी दोस्ती बनी दुश्मनी की वजह
डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भानु प्रताप एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेकेदार है। उसकी बेटी की कैफे संचालक मुकेश से पहले दोस्ती थी। दो साल पहले बेटी की शादी कहीं और हो गई, लेकिन मुकेश ने उसे परेशान करना नहीं छोड़ा। हाल ही में मुकेश ने युवती के पति को दोनों के साथ खिंचे पुराने फोटो भेज दिए, जिससे उसकी शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई। इसी खुन्नस में भानु प्रताप ने बेटे अनुज, चालक मोहित और कर्मचारी अनिरुद्ध के साथ मिलकर मुकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
फावड़े के डंडों से किए ताबड़तोड़ प्रहार
आरोपियों ने मुकेश के कैफे की 15 दिन तक रेकी की थी। उन्हें पता था कि मुकेश कर्मचारियों को छोड़ने अपनी बाइक से जाता है। वारदात के दिन पुनीत (मुकेश का ममेरा भाई) मुकेश की बाइक लेकर कर्मचारियों को छोड़ने गया था और उसने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। शराब के नशे में धुत आरोपियों ने उसे मुकेश समझ लिया। रेलवे अंडरपास के पास बाइक धीमी होते ही उन्होंने फावड़े के डंडों से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मार डाला और शव को रेलवे लाइन की दीवार के पास फेंक दिया।
CCTV ने खोला ‘ब्लाइंड मर्डर’ का राज
शुरुआत में इसे सड़क हादसा माना जा रहा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ बाइक जाती दिखी, कोई टक्कर मारने वाला वाहन नहीं दिखा। इससे पुलिस को शक हुआ। बाद में क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के हस्तक्षेप के बाद एसओजी और सर्विलांस टीम लगाई गई। पुलिस ने निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल फावड़े के तीन डंडे, छह मोबाइल, एक स्विफ्ट और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#AgraNews #Crime #MurderMystery #UPPolice #Barhan #TajNews #AgraPolice #Justice #tajneews





