Cylinder blast in Agra Raghuvir Kunj colony fire brigade investigation short circuit

Published: Thursday, 08 January 2026, 10:45 AM IST | Agra

आगरा में सिलिंडर फटने से हड़कंप (Panic due to cylinder blast in Agra) मच गया। दीवानी न्यायालय के पीछे स्थित रघुवीर कुंज कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक अपार्टमेंट के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग बुझाने के दौरान ही स्टोर में रखा एक सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे पूरी कॉलोनी दहल गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

HIGHLIGHTS
  1. रघुवीर कुंज के अपार्टमेंट के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
  2. आग बुझाते समय फटा सिलिंडर, बाल-बाल बची फायर ब्रिगेड टीम
  3. अपार्टमेंट में मिली अग्निशमन मानकों की अनदेखी, जारी होगा नोटिस

आगरा में सिलिंडर फटने से हड़कंप: जान पर खेलकर हटाई कार

घटना रात करीब 1:12 बजे की है। अपार्टमेंट की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहने वाले होजरी कारोबारी पंकज और प्रशांत अग्रवाल को धुएं का अहसास हुआ। नीचे आकर देखा तो उनकी कार स्टोर रूम की दीवार के पास खड़ी थी और लपटें उसे अपनी चपेट में ले रही थीं। कार की बैक लाइट झुलस चुकी थी और फ्यूल टैंक तक आग पहुंचने का खतरा था। दोनों भाइयों ने जोखिम उठाते हुए कार हटाई और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।

धमाके से दहल गए लोग

संजय प्लेस फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि टीम सूचना मिलने के दो मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई थी। बेसमेंट में धुआं भरने से काफी दिक्कत हुई। जब टीम आग बुझा रही थी, तभी स्टोर में रखा एक खाली सिलिंडर (जिसमें थोड़ी गैस बची थी) फट गया। गनीमत रही कि जिधर लोग खड़े थे, उधर उसके टुकड़े नहीं आए। टोरेंट पावर से संपर्क कर बिजली सप्लाई बंद कराई गई।

मानकों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई

जांच में पता चला है कि अपार्टमेंट में 12 फ्लैट हैं, जिनमें से 11 में परिवार रहते हैं, लेकिन वहां अग्निशमन के मानकों की अनदेखी की गई थी। स्टोर रूम में पुराना और बेकार सामान भरा हुआ था। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अपार्टमेंट में सेफ्टी सिस्टम फेल मिला है, जिसके लिए नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#AgraNews #CylinderBlast #FireAccident #AgraPolice #RaghuvirKunj #TajNews #FireSafety #UPNews #tajnews

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *