मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Saturday, 03 January 2026, 12:29 AM. Meerut, Uttar Pradesh

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित एक लोकप्रिय निजी अस्पताल में भर्ती मरीज ने शुक्रवार रात दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। खून की गंभीर कमी से जूझ रहे मरीज को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।

News Highlights

  • खून की कमी के चलते ICU में भर्ती था मरीज
  • बाथरूम की शीशे वाली खिड़की तोड़कर दूसरी मंजिल से कूदा
  • परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप
  • पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, CCTV खंगाले जा रहे

ICU में भर्ती मरीज ने उठाया खौफनाक कदम

नौचंदी थाना क्षेत्र के हाइडिल कॉलोनी जेल चुंगी निवासी संजय चौधरी (46) को खून की गंभीर कमी के चलते बुधवार, 31 दिसंबर को लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उनका हीमोग्लोबिन स्तर मात्र चार प्रतिशत था, जिस कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था।

बाथरूम की खिड़की तोड़कर लगाई छलांग

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे संजय चौधरी ने बाथरूम जाने की बात कही। इसके बाद वे दूसरी मंजिल स्थित बाथरूम में गए, जहां शीशे की खिड़की तोड़कर नीचे कूद गए। गिरने की आवाज सुनकर अस्पताल के गार्ड ने शोर मचाया, जिसके बाद स्टाफ मौके पर पहुंचा।

इलाज के दौरान मौत, अस्पताल में हंगामा

गंभीर हालत में संजय चौधरी को तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर सवाल उठाते हुए लापरवाही का आरोप लगाया।

परिजनों का आरोप – गलत दवा दी गई

मृतक की पत्नी ज्योति ने अस्पताल कर्मचारियों पर गलत दवा देने का आरोप लगाया। वहीं मृतक के साले प्रदीप डोगरा ने बताया कि रात नौ बजे उन्होंने संजय से मिलकर खिचड़ी खिलाई थी और वे सामान्य बातचीत कर रहे थे। किसी भी तरह की मानसिक परेशानी के संकेत नहीं मिले थे।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे

सूचना पर नौचंदी थाना प्रभारी और सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे। शुरुआत में परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार किया, लेकिन समझाने के बाद वे मान गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#MeerutNews #HospitalIncident #PatientSuicide #UPNews #CrimeNews

admin

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

Magh Mela 2026: संगम तट पर आस्था का महासंगम, पौष पूर्णिमा पर पहले मुख्य स्नान के साथ माघ मेले का आगाज

Saturday, 03 January 2026, 12:13 AM. प्रयागराज प्रयागराज में माघ मेला 2026 का शुभारंभ पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर पहले मुख्य स्नान के साथ हो गया। कड़ाके की ठंड…

Lucknow News: यौन शोषण के आरोपी KGMU के फरार जूनियर डॉक्टर पर ₹25 हजार का इनाम, लगातार बदल रहा लोकेशन

Friday, 02 January 2026, 10:27:00 PM. Lucknow, Uttar Pradesh किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में शादी का झांसा देकर यौन शोषण और गर्भपात कराने के आरोपी फरार जूनियर डॉक्टर पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *