
Friday, 02 January 2026, 9:08:00 AM. Sydney, Australia
ऑस्ट्रेलिया के सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज Usman Khawaja ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 39 वर्षीय ख्वाजा 4 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे एशेज 2025-26 के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के बाद अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह देंगे। यह मुकाबला उनके टेस्ट करियर का 88वां और आखिरी टेस्ट होगा।

सिडनी से शुरू हुआ था करियर, सिडनी में ही होगा अंत
उस्मान ख्वाजा ने साल 2011 में सिडनी टेस्ट से ही अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। 25 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले ख्वाजा का करियर अब उसी मैदान पर समाप्त होगा, जहां से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। इस संयोग ने उनके संन्यास को और भी भावुक बना दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए ख्वाजा
शुक्रवार सुबह आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिवार की मौजूदगी में ख्वाजा ने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा,
“मैं सिडनी टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। क्रिकेट ने मुझे मेरी कल्पना से कहीं ज्यादा दिया है—यादें, दोस्ती और ऐसे जीवन सबक, जो मैदान से बाहर भी मेरे साथ रहेंगे।”
उन्होंने अपने माता-पिता और पत्नी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके त्याग और विश्वास के बिना यह सफर संभव नहीं था।
पाकिस्तान मूल के पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर
उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान मूल के पहले ऐसे क्रिकेटर रहे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेला। उनका सफर न केवल क्रिकेट उपलब्धियों का प्रतीक रहा, बल्कि विविधता और समावेशन की मिसाल भी बना।
फॉर्म और उम्र बनी संन्यास की वजह
एशेज 2025-26 सीरीज में ख्वाजा चार में से तीन टेस्ट खेल सके। ब्रिसबेन टेस्ट में वह चोट के कारण बाहर रहे। पांच पारियों में उनका स्कोर 2, 82, 40, 0 और 29 रहा। पिछली 15 टेस्ट पारियों में केवल एक अर्धशतक आने के कारण फॉर्म पर सवाल उठे, वहीं टीम मैनेजमेंट की ओर से युवा खिलाड़ियों को मौका देने की रणनीति भी उनके फैसले की एक अहम वजह बनी।
शानदार टेस्ट करियर के आंकड़े
उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर में:
- 87 टेस्ट
- 157 पारियां
- 6,206 रन
- औसत: 43.39
- 16 शतक और 28 अर्धशतक
- सर्वाधिक स्कोर: 232 रन
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 40 मैचों में 1,554 रन बनाए, जबकि 9 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 241 रन दर्ज हैं। उन्होंने आखिरी वनडे 2019 और आखिरी टी20 मैच 2016 में खेला था।
आखिरी लक्ष्य: सिडनी में यादगार विदाई
सिडनी टेस्ट में उस्मान ख्वाजा की कोशिश एक बड़ी पारी खेलकर अपने शानदार करियर का समापन करने की होगी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को एक भरोसेमंद ओपनर देने वाले ख्वाजा को क्रिकेट जगत सम्मान के साथ विदाई देने के लिए तैयार है।
हेड कोच के पद से गौतम गंभीर की छुट्टी? BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण को दिया ऑफर, जानें क्या मिला जवाब
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#UsmanKhawaja #Ashes2025 #SydneyTest #AustraliaCricket #CricketNews













