
Thursday, 01 January 2026. Crans-Montana/Switzerland
स्विट्जरलैंड के स्की रिसॉर्ट में आग (Fire in Switzerland ski resort) की खबर ने नए साल की शुरुआत को मातम में बदल दिया है। क्रान्स-मोंटाना (Crans-Montana) स्थित एक लग्जरी बार ‘ले कॉन्स्टलेशन’ (Le Constellation) में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

धमाके के बाद मची अफरा-तफरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार में पर्यटकों की भारी भीड़ थी। आधी रात के ठीक बाद अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरा बार आग की लपटों में घिर गया। चश्मदीदों ने बताया कि अंदर करीब 300 लोग मौजूद हो सकते थे। स्विट्जरलैंड के स्की रिसॉर्ट में आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पुष्टि की है कि इसे फिलहाल आतंकी हमला नहीं माना जा रहा है, लेकिन धमाके के कारणों की जांच जारी है।
इलाके में नो-फ्लाई जोन घोषित
राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और क्रान्स-मोंटाना के ऊपर ‘नो-फ्लाई जोन’ (No-fly zone) घोषित कर दिया गया है। वैलेस कैंटन की अभियोजक बीट्राइस पिलौड ने कहा कि शवों की पहचान और उन्हें परिवारों तक पहुंचाने का काम प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस त्रासदी ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। फिलहाल पूरी दुनिया की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर स्विट्जरलैंड के स्की रिसॉर्ट में आग लगने की असली वजह क्या थी।
also 📖: आसिम मुनीर को बम से उड़ाने की धमकी: जिया-उल-हक जैसा होगा हाल, इधर पीओके में मसूद अजहर की नई साजिश
पाकिस्तान को सता रहा ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ का खौफ: एलओसी पर तैनात किए घातक हथियार और एंटी-ड्रोन सिस्टम
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#Switzerland #CransMontana #FireAccident #NewYear2026 #WorldNews #TajNews #Tragedy #SkiResortFire













