
Saturday, 27 December 2025, 10:30:00 AM. Agra, Uttar Pradesh
हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती रह. अजमेरी संजरी (ख़्वाजा ग़रीब नवाज़) के 814वें सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर हर वर्ष की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी दरगाह हज़रत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला रह. पर छटी शरीफ़ (कुल शरीफ़ फातिहा) अकीदत और शानो-शौकत के साथ अदा की गई।

परंपरा के अनुसार अदा हुई छटी शरीफ़
छटी शरीफ़ का आयोजन शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे रिवायत के अनुसार किया गया। कुल शरीफ़ फातिहा मौरूसी सज्जादानशीन हज़रत सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई की सरपरस्ती में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर नायब सज्जादगान
- सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई
- सैय्यद ईशाअत अली अबुल उलाई
- सैय्यद कैफ़ अली अबुल उलाई
की गरिमामयी उपस्थिति रही। कुल शरीफ़ के दौरान दरूद-ओ-सलाम, फातिहा और विशेष दुआओं का सिलसिला चला।

रूहानी सफ़र और तालीम की रिवायत
रिवायत के अनुसार एक रात हज़रत अली, हज़रत हसन रज़ी. और हज़रत हुसैन रज़ी. हज़रत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला रह. के ख्वाब में तशरीफ़ लाए और उन्हें दुर्वेशी (फ़कीरी) का रास्ता अपनाने की हिदायत दी।

इसके बाद हज़रत सैय्यदना रह. अकबराबाद से दिल्ली रवाना हुए और ख़्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी तथा ख़्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया की बारगाह में हाज़िरी दी। तत्पश्चात वे अजमेर पहुँचे, जहाँ ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. ने उन्हें रूहानी तालीम से नवाज़ा।
रिवायत के अनुसार ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. ने तस्बीह का एक मनका अता कर हज़रत सैय्यदना रह. को रूहानी तौर पर प्रबुद्ध किया, जिससे उनके जीवन में आध्यात्मिक परिवर्तन आया और अनेक रूहानी राज़ ज़ाहिर हुए।
आज भी अकीदत और भाईचारे का मरकज़
आज भी आगरा स्थित हज़रत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला रह. की दरगाह को दया, बरकत और कामयाबी का मरकज़ माना जाता है। यहां हर मज़हब और तबके के लोग अकीदत के साथ दुआ के लिए आते हैं।
छटी शरीफ़ के अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही। ज़ायरीनों ने दरगाह पर हाज़िरी देकर अमन, भाईचारे और मुल्क की सलामती के लिए दुआएँ मांगीं।
also 📖: मेयर के भतीजे का तांडव: स्टेडियम में अधिकारी से हाथापाई, नगर आयुक्त को पीटने की धमकी
सरकार को ताजमहल से अरबों की कमाई, इमाम को मात्र 15 रुपए महीना—ताज के रखवालों की वेतन व्यवस्था पर बड़ा सवाल
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in
#ChhatiSharif #ShahAmirAbulUla #GaribNawazUrs #AgraDargah #SufiTradition










