
Friday, 27 December 2025, 6:36:00 AM. Florida, United States
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रविवार को होने वाली अहम बैठक को रूस-यूक्रेन युद्ध के अंत की दिशा में बड़ा कूटनीतिक मोड़ माना जा रहा है। यह बैठक फ्लोरिडा में होगी, जहां दोनों नेता शांति प्रक्रिया के संभावित ढांचे, सुरक्षा गारंटी और युद्धविराम की शर्तों पर चर्चा करेंगे।
ज़ेलेंस्की ने स्पष्ट किया है कि यदि रूस कम से कम 60 दिनों के लिए संघर्षविराम पर सहमत होता है, तो यूक्रेन किसी भी अंतिम शांति समझौते को जनमत संग्रह (Referendum) के जरिए अपने नागरिकों के सामने रखने को तैयार है।

ट्रंप से बातचीत में क्या रहेगा एजेंडा
ज़ेलेंस्की ने बैठक से पहले जारी वीडियो संदेश में कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत का मुख्य फोकस यूक्रेन की दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी होगा। इसके साथ ही डोनबास क्षेत्र और ज़ापोरिज़्ज़िया परमाणु संयंत्र जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
यूक्रेनी राष्ट्रपति के अनुसार, अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा तैयार की गई 20-सूत्रीय शांति योजना लगभग 90 प्रतिशत तैयार है और अंतिम चरण में है।
60 दिन का सीजफायर क्यों ज़रूरी
ज़ेलेंस्की ने साफ किया कि जनमत संग्रह से पहले न्यूनतम 60 दिनों का युद्धविराम अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा हालात सामान्य नहीं होंगे, तो नागरिक स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से मतदान नहीं कर पाएंगे, जिससे जनमत संग्रह की वैधता पर सवाल उठ सकते हैं।
उनके शब्दों में,
“अगर लोग डर के कारण मतदान के लिए बाहर नहीं आ पाते, तो ऐसा जनमत संग्रह लोकतांत्रिक नहीं होगा। बेहतर है कि जनमत संग्रह न हो, बजाय इसके कि वह अविश्वसनीय हो।”
क्षेत्रीय मुद्दों पर जनता का फैसला
ज़ेलेंस्की ने दो टूक कहा कि किसी भी क्षेत्रीय समझौते का अंतिम निर्णय यूक्रेन की जनता करेगी। यदि शांति समझौते में अत्यंत विवादास्पद क्षेत्रीय फैसले शामिल होते हैं, तो पूरे 20-सूत्रीय प्रस्ताव को जनता के सामने रखा जाएगा।
हालांकि, अमेरिका और यूक्रेन के बीच अभी तक रूस द्वारा कब्जाए गए इलाकों को लेकर कोई अंतिम सहमति नहीं बनी है। मॉस्को लगातार यूक्रेन से क्षेत्र छोड़ने की मांग करता रहा है।
ज़ापोरिज़्ज़िया परमाणु संयंत्र पर भी चर्चा
बैठक में ज़ापोरिज़्ज़िया न्यूक्लियर पावर प्लांट का मुद्दा भी प्रमुख रहेगा, जो फिलहाल रूसी नियंत्रण में है। यह संयंत्र यूरोप की सुरक्षा के लिहाज़ से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है।
व्हाइट हाउस की पुष्टि का इंतजार
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक बैठक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच उच्चस्तरीय बैठक पर सहमति बन चुकी है और नए साल से पहले बड़े फैसले संभव हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह बैठक सफल रहती है, तो चार वर्षों से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में यह अब तक का सबसे ठोस प्रयास साबित हो सकता है।
also 📖: सीरिया में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण धमाका, 8 की मौत, 18 घायल
तंजानिया में बड़ा हादसा: माउंट किलिमंजारो पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना, पांच लोगों की मौत
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
👉 Follow us on X
🌐 tajnews.in
#elenskyy #DonaldTrump #RussiaUkraineWar #UkrainePeace #WorldNewsHindi










