महामना मालवीय जी के संपूर्ण वाङ्मय का लोकार्पण: भारत मंडपम में ऐतिहासिक अनुष्ठान, उपराष्ट्रपति रहे मुख्य अतिथि

Saturday, 27 December 2025, 06:15 PM. New Delhi/Agra

महामना मालवीय जी के संपूर्ण वाङ्मय का लोकार्पण (Launch of complete collected works of Mahamana Malviya) एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक अनुष्ठान के रूप में संपन्न हुआ। भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 12 खंडों की अंतिम श्रृंखला का विमोचन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह आयोजन महामना मालवीय मिशन और भारत सरकार के प्रकाशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

महामना मालवीय जी के संपूर्ण वाङ्मय का लोकार्पण: दिग्गजों का जमावड़ा

समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने की। वक्ताओं ने कहा कि महामना मालवीय जी के संपूर्ण वाङ्मय का लोकार्पण भारतीय बौद्धिक परंपरा का एक स्वर्णिम अध्याय है।

आगरा संभाग से राकेश शुक्ला ने किया प्रतिनिधित्व

इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए आगरा संभाग से भी एक प्रतिनिधिमंडल पहुँचा। महामना मालवीय मिशन के महासचिव श्री राकेश शुक्ला ने संभाग का प्रतिनिधित्व किया। उनके साथ अध्यक्ष हृदेश यादव, श्री श्रीकृष्ण गौतम, प्रो. डॉ. मिथिलेश सिंह, डॉ. आरती शर्मा, सुरेश तिवारी और मुकेश सिंह सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। समारोह के बाद उपराष्ट्रपति के साथ हुए विशेष फोटोग्राफ सत्र में राकेश शुक्ला भी सम्मिलित हुए।

शोधार्थियों और नई पीढ़ी के लिए मील का पत्थर

उपराष्ट्रपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि महामना जी का चिंतन आज भी भारत के वैचारिक पथ का पाथेय है। वहीं, राम बहादुर राय ने पूना पैक्ट में महामना की भूमिका को याद किया। विद्वानों ने एक स्वर में कहा कि यह वाङ्मय विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न राजपरिवारों की उपस्थिति ने समारोह को भव्यता प्रदान की।

Photo Gallery:

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in
सरकार को ताजमहल से अरबों की कमाई, इमाम को मात्र 15 रुपए महीना—ताज के रखवालों की वेतन व्यवस्था पर बड़ा सवाल

#MahamanaMalviya #BharatMandapam #CPRadhakrishnan #IndianCulture #AgraNews #RakeshShukla #TajNews #Literature

Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

महबूबा मुफ्ती ने पत्रकार को लगाई फटकार: कहा- स्टालिन से अंग्रेजी या उर्दू में बोलने को क्यों नहीं कहते?

Friday, 26 December 2025, 08:40 PM. New Delhi महबूबा मुफ्ती ने पत्रकार को लगाई फटकार (Mehbooba Mufti Snaps at Journalist) और कश्मीरी भाषा के इस्तेमाल पर सवाल उठाने वाले को…

लाल किले पर धमाके में 40 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल, 3 टन पहले ही पकड़ा गया: अमित शाह

Friday, 26 December 2025, 08:45 PM. New Delhi लाल किले पर धमाके में 40 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल (Red Fort Blast) हुआ था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *