
Saturday, 27 December 2025, 05:30 PM. Agra, Uttar Pradesh
घटते हुए पारिवारिक मूल्य (Declining Family Values) आज के समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। इसी ज्वलंत विषय पर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में आयोजित “विभव अभिव्यक्ति – वक्तृत्व की शक्ति” प्रतियोगिता में आगरा के 22 विद्यालयों के छात्रों ने अपने प्रभावशाली विचार रखे। यह भव्य आयोजन हिंदी भाषा के प्रति समर्पित स्व. सतीश चंद्र गुप्ता ‘विभव’ और स्व. श्यामा गुप्ता की स्मृति में 25 और 26 दिसंबर को किया गया।

22 स्कूलों की भागीदारी और विभव अभिव्यक्ति का मंच
समारोह का शुभारंभ डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, सुनील गुप्ता और प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। प्रतियोगिता के पहले चरण में “करियर चुनने का आधार: परिवार बनाम रुचि” विषय पर चर्चा हुई, जिसमें से 11 प्रतिभागी फाइनल के लिए चुने गए। फाइनल राउंड में छात्रों ने घटते हुए पारिवारिक मूल्य विषय पर अपनी वाकपटुता का परिचय दिया।
घटते हुए पारिवारिक मूल्य विषय पर वैष्णवी शर्मा ने मारी बाजी
प्रतियोगिता के परिणाम अत्यंत रोमांचक रहे। सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल की वैष्णवी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹31,000 का पुरस्कार जीता।
- द्वितीय स्थान (₹21,000): मुस्कान शाल्या (सुमित राहुल मेमोरियल स्कूल)
- तृतीय स्थान (₹11,000): वैष्णवी शर्मा (शिवालिक कैंब्रिज पब्लिक स्कूल)
- सांत्वना पुरस्कार (₹5,100): विशाखा सिंह (श्री राम स्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज) और परी कटारा (सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर)।
निर्णायक मंडल और अतिथियों ने की सराहना
निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. श्रुति सिन्हा, डॉ. सुनीता रानी घोष और डॉ. निशिथ गौड़ ने प्रतिभागियों की प्रशंसा की। डॉ. सुनीता रानी घोष ने कहा कि छात्रों ने न केवल ज्ञान, बल्कि अपने व्यक्तित्व और भविष्य के प्रति दृष्टिकोण को भी दर्शाया है। डॉ. सुशील गुप्ता ने अपने पिता की स्मृति में इस आयोजन को हिंदी और शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति और गणमान्य उपस्थिति
कार्यक्रम में अंकिता गुप्ता और युक्ता मित्तल ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मोहन खंडेलवाल, पूरन डाबर, राजीव नारायण, सुयश गुप्ता, पवन आगरी समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन अर्शिया मखीजा ने किया।
also 📖: मेयर के भतीजे का तांडव: स्टेडियम में अधिकारी से हाथापाई, नगर आयुक्त को पीटने की धमकी
स्व. सतीश चंद्र गुप्ता की स्मृति में ‘वक्तृत्व की शक्ति’ प्रतियोगिता, हिंदी प्रेम को समर्पित पहल
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in
#Agra #PreludePublicSchool #DebateCompetition #FamilyValues #VibhavAbhivyakti #TajNews #StudentTalent











