
Friday, 26 December 2025, 08:30 AM. Ghazipur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले के सैनिक बाहुल्य गांव गहमर में वर्चस्व की पुरानी लड़ाई ने बुधवार देर रात एक खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बेखौफ बदमाशों ने गाजीपुर में हाथ काटकर दो युवकों की नृशंस हत्या कर दी। वारदात को इतने खौफनाक तरीके से अंजाम दिया गया कि देखने वालों की रूह कांप गई। हत्यारों ने पहले युवकों को बुरी तरह पीटा, फिर एक का हाथ काट डाला और दूसरे का चेहरा कुचल दिया। अंत में गोली मारकर दोनों का भेजा उड़ा दिया। मृतकों की पहचान विक्की सिंह और सौरभ सिंह के रूप में हुई है, जबकि उनका एक साथी अंकित सिंह अभी भी लापता है।

पुरानी रंजिश और खूनी संघर्ष
गहमर गांव की खेमनराय और खेलूराय पट्टी के बीच लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। बुधवार की रात इसी रंजिश ने उग्र रूप ले लिया। खेलूराय पट्टी के युवकों ने एकजुट होकर खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह और बाबू राय पट्टी निवासी सौरभ सिंह को घेर लिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और रॉड से दोनों पर ताबड़तोड़ वार किए।
विक्की सिंह के साथ हैवानियत: हाथ काटा, फिर गोली मारी
हमलावरों ने विक्की सिंह के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पहले उसे लाठी-डंडों से अधमरा किया गया। इसके बाद धारदार हथियार से उसका हाथ शरीर से अलग कर दिया गया। इतने पर भी जब हत्यारों का मन नहीं भरा, तो उन्होंने विक्की की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी, जिससे उसका भेजा पूरी तरह उड़ गया।
सौरभ का चेहरा और जबड़ा किया क्षत-विक्षत
सौरभ सिंह की हत्या भी अत्यंत निर्मम तरीके से की गई। हमलावरों ने उसके चेहरे पर धारदार हथियारों से इतने वार किए कि उसकी दोनों आंखें चेहरे के अंदर धंस गईं। उसका जबड़ा पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। इस खूनी खेल में शामिल उनका तीसरा साथी अंकित सिंह (निवासी छिड़ी चौरा, शादियाबाद) अभी तक लापता है, जो गहमर में अपने ननिहाल में रहता था।
शव रखकर थाने के सामने जाम, भारी पुलिस बल तैनात
इस दोहरे हत्याकांड की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। गुरुवार सुबह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को थाने के सामने रखकर जाम लगा दिया। वे हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
also 📖: ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, STF-बर्रा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा में जीजा-साली ने जहर खाकर दी जान, दो दिन से थे लापता; बाईपास किनारे मिली लाश
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in
#Ghazipur #DoubleMurder #UPCrime #Gahmar #Police #Brutality #TajNews #BreakingNews






