
Thursday, 25 December 2025, 11:02 PM. Greater Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दो दिन से लापता जीजा और साली ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव धूममानिकपुर बाईपास के किनारे बेसुध हालत में मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

कैसे सामने आया मामला
बुधवार रात करीब नौ बजे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि धूममानिकपुर बाईपास के किनारे एक युवक और युवती अचेत अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलते ही बादलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बादलपुर ले जाया गया।
चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। हालांकि, एंबुलेंस से ले जाते समय युवक ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान आशीष (32) पुत्र बेदू, निवासी ग्राम उजैड़ा, निवाड़ी (गाजियाबाद) के रूप में हुई है। वहीं युवती की पहचान आंशिक (19) निवासी ग्राम पथौली, सरूरपुर (मेरठ) के रूप में की गई है। दोनों आपस में रिश्ते में जीजा-साली थे।
दो दिन से थे लापता
थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि आशीष और आंशिक 22 दिसंबर से अपने-अपने घरों से लापता थे। परिजनों ने इस संबंध में संबंधित थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस अब दोनों के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और अंतिम लोकेशन की जांच कर रही है।
प्रेम-प्रसंग और दबाव की आशंका
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक या सामाजिक दबाव के चलते दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी छिपा है।
ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, STF-बर्रा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in
#GreaterNoida #UPCrime #JijaSali #SuicideCase #PoisonSuicide #UPNews #CrimeHindi #BreakingNews






