
25 December 2025, Thursday | 07:15 PM | Lucknow
PM Modi Lucknow Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (गुरुवार) लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल‘ (Rashtra Prerna Sthal) का भव्य उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति असुरक्षा से घिरी होती है। उन्होंने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, “एक परिवार ने देश को बंधक बनाया था, जिसे भाजपा ने मुक्त कराया है।”

पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें:
1. विपक्ष पर सीधा वार पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस या सपा से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। इन लोगों के राज में भाजपा नेताओं का अपमान होता था। उन्होंने कहा, “परिवारवाद दूसरे की लकीर छोटी करने में विश्वास रखता है, इसी सोच ने राजनीति में छुआछूत शुरू की।”

2. महापुरुषों को सम्मान उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर योगदान को सम्मान दिया है। दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा हो या अंबेडकर के पंचतीर्थ, हमने इतिहास को मिटने नहीं दिया। जबकि दिल्ली के ‘शाही परिवार’ और यहां सपा ने विरासतों को मिटाने का प्रयास किया।

3. लखनऊ की वैश्विक धमक पीएम ने कहा कि आज लखनऊ की धमक पूरी दुनिया में है। यहां बन रही ‘ब्रह्मोस मिसाइल’ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में बड़ा योगदान दे रही है। यूपी अब 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है।

4. इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास पीएम ने बताया कि 2000 के बाद 8 लाख किमी सड़कें बनीं, जिनमें से 4 लाख किमी पिछले 10 वर्षों में बनी हैं। यूपी अब ‘एक्सप्रेसवे प्रदेश’ बन रहा है और मेट्रो नेटवर्क लोगों की जिंदगी आसान बना रहा है।

5. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब अटल जी को याद करते हुए मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन गया है। 11 साल पहले की स्थिति बदल चुकी है और आज भारत इंटरनेट यूजर्स के मामले में शीर्ष पर है।
उन्नाव रेप केस: उम्रकैद काट रहे पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हाईकोर्ट से जमानत
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in
#PMModi #Lucknow #RashtraPrernaSthal #UPNews #TajNews #BJP #PoliticalNews






