
Tuesday, 23 December 2025, 4:00:00 PM. Agra, Uttar Pradesh
आगरा। ताजनगरी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेन्ट पीटर्स कॉलेज (St. Peter’s College) में मंगलवार को ‘क्रिसमस मिलनोत्सव’ 2025 का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और आपसी सद्भाव के साथ किया गया । प्रभु यीशु मसीह के जन्म की पावन स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम ने प्रेम, शांति और आशा का संदेश प्रसारित किया ।

आर्चविशप डॉ. राफी मंजलि ने दी शुभकामनाएं
इस सुअवसर पर मुख्य रूप से आगरा धर्मप्रान्त के आर्चविशप श्रद्धेय डॉ. राफी मंजलि, निवर्तमान आर्चविशप डॉ. अल्बर्ट डिसूजा और कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर डॉ. ऑल्विन पिन्टो उपस्थित रहे । आर्चविशप डॉ. राफी मंजलि ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि जब भी मानव हृदय में प्रेम, सहानुभूति और करुणा का जन्म होता है, तभी ईश्वर हमारे बीच वास करता है और पर्व साकार होते हैं ।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम का शुभारंभ बाइबिल पाठ और प्रार्थना के साथ हुआ । कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित एक आकर्षक ‘अंग्रेजी नाटिका’ प्रस्तुत की गई । इसके साथ ही सामूहिक नृत्य और अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा गाए गए ‘क्रिसमस गीतों’ ने वातावरण को भक्तिमय और जीवंत बना दिया ।
उपहार और खुशियों का संगम
क्रिसमस के इस उत्सव में सेन्टा क्लॉज के आगमन ने सभी को रोमांचित कर दिया । अतिथियों के लिए मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में हेडमिस्ट्रेस सिस्टर एन्सी चिरायथ ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । ‘Silent Night’ गीत के मधुर स्वर के साथ इस भव्य मिलनोत्सव का समापन हुआ ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रबन्धक फादर इग्नेशियस मिरांडा, उप-प्रधानाचार्य फादर लुईस खेस, सिस्टर एन्सी चिरायथ सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और आमंत्रित अतिथिगण मौजूद रहे ।
तस्वीरों मे कार्यक्रम :








सेंट पीटर्स कॉलेज में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in
#StPetersCollege #Christmas2025 #AgraNews #ChristmasCelebration #TajNews #ArchbishopAgra #AgraEducation






