DGP Rajiv Krishna in Agra: हत्या-लूट से ज्यादा खतरनाक हुए ‘सड़क हादसे’; डीजीपी ने पुलिस को दिए 5 ‘अलर्ट’, कहा- एक्सपर्ट की तरह काम करें

Sunday, 21 December 2025, 11:45:00 PM. Agra, Uttar Pradesh

आगरा। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण (Rajiv Krishna) रविवार को ताजनगरी आगरा पहुंचे। यहाँ सर्किट हाउस में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ एक हाई-प्रोफाइल समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य एजेंडा कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा (Road Safety) रहा।

डीजीपी ने एक चौंकाने वाला और चिंताजनक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में हत्या और लूट (Murder and Robbery) जैसी वारदातों से ज्यादा मौतें अब सड़क हादसों में हो रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि वे अब केवल ‘पुलिसिंग’ नहीं, बल्कि ‘ट्रैफिक मैनेजमेंट एक्सपर्ट’ की तरह काम करें।

UP DGP Rajiv Krishna and IRS Meenakshi Singh

Taj News के पाठकों के लिए यहाँ है उस अहम बैठक का पूरा ब्यौरा, जिसमें डीजीपी ने आगरा पुलिस को 5 कड़े निर्देश दिए हैं।


DGP Rajiv Krishna in Agra: ‘सड़क हादसों पर जीरो टॉलरेंस’

डीजीपी राजीव कृष्ण अपनी पत्नी और आईआरएस अधिकारी मीनाक्षी सिंह के साथ निजी कार्यक्रम में आगरा आए थे, लेकिन कानून व्यवस्था को लेकर उनकी गंभीरता कम नहीं हुई। सर्किट हाउस में पुलिस आयुक्त दीपक कुमार, डीआईजी रेंज शैलेष पांडेय और अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह के साथ बैठक करते हुए उन्होंने सीएम योगी की मंशा जाहिर की।

डीजीपी के मुख्य निर्देश:

  • मौतों का आंकड़ा: उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों की दर को ‘शून्य’ (Zero) करने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।
  • प्राथमिकता बदलें: पुलिस का ध्यान अक्सर अपराधियों पर होता है, लेकिन डीजीपी ने कहा कि अब हादसे रोकना भी अपराध रोकने जितना ही जरूरी है।

ब्लैक स्पॉट और टोल प्लाजा: ‘सिर्फ चालान से काम नहीं चलेगा’

डीजीपी ने ट्रैफिक जाम और हादसों को लेकर अधिकारियों की क्लास लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समस्या का ‘स्थायी समाधान’ (Permanent Solution) चाहिए, अस्थायी जुगाड़ नहीं।

  1. ब्लैक स्पॉट सुधारें: हर हादसे के बाद पुलिस को उस जगह का मुआयना करना होगा। अगर वहां रोड इंजीनियरिंग (Road Engineering) की कमी है, तो पीडब्ल्यूडी या एनएचएआई से समन्वय करके उसे तुरंत ठीक कराएं।
  2. टोल प्लाजा का जाम: आगरा के आसपास के टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि टोल कर्मियों के साथ संवाद करें और ऐसी व्यवस्था बनाएं कि वाहन चालकों का समय बर्बाद न हो।
  3. साइन बोर्ड और लाइटिंग: सड़कों पर स्पीड कंट्रोल बोर्ड, लाइटिंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।

महिला सुरक्षा और पर्यटक: ‘कोई भटकना नहीं चाहिए’

आगरा एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और पास ही धार्मिक नगरी मथुरा है। इस समय टूरिस्ट सीजन (Tourist Season) अपने चरम पर है। इसको देखते हुए DGP Rajiv Krishna in Agra ने विशेष गाइडलाइंस जारी कीं:

  • टूरिस्ट पुलिसिंग: उन्होंने कहा, “आगरा में ताजमहल देखने हजारों लोग आते हैं। पुलिस का व्यवहार पर्यटकों के साथ बेहद विनम्र होना चाहिए। किसी भी पर्यटक के साथ बदसलूकी या ठगी की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
  • महिला अपराध: महिला सुरक्षा पर डीजीपी ने कहा कि अगर कोई महिला शिकायत लेकर थाने आती है, तो उसे एक टेबल से दूसरी टेबल न भटकाया जाए। तुरंत कार्रवाई हो।
  • साइबर क्राइम: डिजिटल ठगी की शिकायत मिलते ही ‘गोल्डन आवर’ में एक्शन लें ताकि पैसा वापस मिल सके।

आगरा पुलिस के लिए चुनौती

डीजीपी का यह दौरा आगरा पुलिस के लिए एक ‘वेक-अप कॉल’ की तरह है। हत्या और लूट को कंट्रोल करने में व्यस्त पुलिस को अब सड़कों पर भी उतनी ही मुस्तैदी दिखानी होगी। अब देखना यह होगा कि पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार इन निर्देशों को धरातल पर कैसे उतारते हैं।

also 📖 : “सिर्फ समझौता नहीं, मन का मिलन है हमारा लक्ष्य” — मिशन शक्ति के ‘कपल कनेक्ट’ से बदले रिश्तों के मायने

Agra Meat Shop Protest: मंदिरों के पास मीट की दुकानों पर ‘संग्राम’; विहिप-बजरंग दल का अल्टीमेटम, पुलिस के फूले हाथ-पांव; जानें पूरा मामला
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in

#DGPUP #RajivKrishna #AgraNews #RoadSafety #TajNews #UPPolice #TrafficAlert #agrapolice

Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

Agra Meat Shop Protest: मंदिरों के पास मीट की दुकानों पर ‘संग्राम’; विहिप-बजरंग दल का अल्टीमेटम, पुलिस के फूले हाथ-पांव; जानें पूरा मामला

Sunday, 21 December 2025, 09:15:00 PM. Agra, Uttar Pradesh आगरा। ताजनगरी में रविवार का दिन धार्मिक आस्था और प्रशासनिक लापरवाही के बीच टकराव का गवाह बना। शहर के जगदीशपुरा (Jagdishpura)…

महामना मालवीय मिशन प्रतिनिधिमंडल की राम बहादुर राय से भेंट, 25 दिसंबर के ऐतिहासिक विमोचन कार्यक्रम को मिला अंतिम स्वरूप

Wednesday, 17 December 2025, 11:55:00 PM. New Delhi, India महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की वैचारिक विरासत को सहेजने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यरत…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *