"Police controlling situation in Basti interfaith marriage case"

Fri, 28 Nov 2025 08:22 PM IST, Basti, Uttar Pradesh.

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में शुक्रवार देर रात उस समय तनाव बढ़ गया जब परशुरामपुर थानाक्षेत्र के यरता गांव में एक गैर-संप्रदाय युवक अपनी बरात लेकर हिंदू युवती के घर पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हलचल मच गई और विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दूल्हे और बरातियों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी।


चार-पांच साल पहले हुई थी पहचान

जानकारी के अनुसार, युवती और युवक की मुलाकात लगभग चार से पांच वर्ष पहले हुई थी। गोंडा जिले के पटखौली निवासी युवक और बस्ती की युवती के बीच परिचय धीरे-धीरे दोस्ती और फिर शादी के फैसले तक पहुंचा। शुक्रवार की रात युवक अपनी बरात लेकर युवती के घर पहुंच गया था।


15–20 बराती पहुंचे तो बढ़ी हलचल

ग्रामीणों के अनुसार, जब युवक 15-20 बरातियों के साथ गांव में दाखिल हुआ तो आसपास के लोगों में तेज हलचल शुरू हो गई। बरात में भोजन और नाश्ते की व्यवस्था भी कर ली गई थी। इसी बीच किसी ने विश्व हिंदू महासंघ के स्थानीय सदस्यों को सूचना दे दी।


संगठन ने जताया विरोध

सूचना मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता—महेश हिंदुस्थानी, साहब पाठक, संजय पांडेय और अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विवाह का विरोध करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।


पुलिस ने दूल्हे और बरातियों को हिरासत में लिया 🚓

परशुरामपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दूल्हे और साथ आए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि—

  • दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है
  • प्रारंभिक जांच में युवक और युवती दोनों बालिग पाए गए
  • स्थिति तनावपूर्ण होने के बावजूद नियंत्रण में है

गांव में तनाव, पुलिस बढ़ी सतर्क

घटना के बाद यरता गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात किया है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Also 📖: बदायूं: ग्राहक बनकर आया शातिर युवक, तीन सोने की चेन लेकर फरार; पांच लाख की चोरी CCTV में कैद, व्यापारियों में दहशत


✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह | ताज न्यूज़ – आईना सच का | www.tajnews.in

📧 Email: pawansingh@tajnews.in

#BastiNews #UPNews #InterfaithMarriage #PoliceAction #BreakingNews

यूपी: पत्नी की निजी तस्वीरें खींचीं, जेठ से संबंध बनाने का दबाव… फिरोजाबाद में विवाहिता का चौंकाने वाला आरोप, FIR दर्ज

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *