12 नवंबर 2024, आगरा।
देवउठनी एकादशी के उपलक्ष में आगरा नरेश श्याम भक्त सेवा समिति रजि०, एवम पोशाक सेवा समिति आगरा के द्वारा निशान एवं पोशाक यात्रा श्री लक्ष्मी जी के मंदिर बल्केश्वर से श्री खाटू श्याम जी मंदिर जीवनी मंडी आगरा तक निकाली गयी।
निशान एवं पोशाक यात्रा मे श्री खाटू श्याम जी बाबा के डोले के साथ 501 बाबा श्याम जी के निशान प्रेमी साथ लेकर बाबा की यात्रा में मीठे मीठे भजनों के साथ बहुत ही आनंद के साथ यात्रा में शामिल हुए।
निशान एवं पोशाक यात्रा मे श्री गणेश जी की झांकी, श्री श्याम बाबा की राजतरूपी (चांदी की छवि) के साथ ढोल नगाड़े, बैंड अपनी भक्तिधुनों से लोगों को नाचने ओर थिरकने पर मजबूर कर रहे थे।
निशान एवं पोशाक यात्रा के मार्ग मे अग्रवन गौ शाला वाटर वाटर्स पर गौ माता की सेवा की गयी।
Also read श्री खाटू श्याम जी के अरदास संकीर्तन का हुआ आयोजन
Also 📖 हलवाई हाथ जोड़ DM से बोले: साहब हम डरते है,पता नहीं कौन ब्लैकमेलर हमारा व्यापार बंद करा दे ??
निशान एवं पोशाकयात्रा मे आगरा नरेश श्याम भक्त सेवा समिति रजि०, आगरा एवम पोशाक सेवा समिति आगरा के सभी पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद रहे।
बाबा श्याम की पावन यात्रा में मुख्य रूप से अमन गर्ग, कार्तिकेय बंसल ,मोहित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, गगन गर्ग, नीरज अग्रवाल, सौरभ बंसल, शशांक अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अमन मंगल आदि मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।
माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! नया प्रतीक्षालय शुरू, मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधा
[…] […]