13 नवंबर 2024, आगरा।
श्री खाटू श्याम जी के अरदास संकीर्तन का आयोजन
आगरा:
बड़ी द्वादशी के पावन अवसर पर श्याम बाबा के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में आगरा नरेश श्याम भक्त सेवा समिति रजि० और पोशाक सेवा समिति आगरा द्वारा श्री खाटू श्याम जी का प्रथम अरदास संकीर्तन आयोजित किया गया। यह भव्य आयोजन खाटू श्याम जी मंदिर हॉल, जीवनी मंडी, आगरा में बड़े धूमधाम से हुआ।
इस आयोजन में आगरा, सूरत, भरतपुर, और फिरोजाबाद से आए भजन श्वेतायो ने श्याम बाबा को मीठे भजनों से रिझाया और उनकी महिमा का गुणगान किया। संकीर्तन में भजन प्रस्तुत करने वालों ने बाबा के प्रति श्रद्धा और प्रेम को महसूस करते हुए भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रमुख हस्तियां:
- अमन गर्ग,
- कार्तिकेय बंसल,
- मोहित अग्रवाल,
- सौरभ अग्रवाल,
- गगन गर्ग,
- नीरज अग्रवाल,
- सौरभ बंसल,
- शशांक अग्रवाल,
- निखिल अग्रवाल,
- सचिन अग्रवाल,
- अमन मंगल
आदि प्रमुख सदस्य भी इस भव्य आयोजन में उपस्थित रहे और परिवार के सभी सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम बनकर श्याम बाबा की महिमा को फैलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।
Also read देवउठनी एकादशी: भक्तों के द्वारा निशान एवं पोशाक यात्रा श्री खाटू श्याम जी मंदिर तक निकाली गयी
Also 📖 माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! नया प्रतीक्षालय शुरू, मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं