वीर गोकुला सिंह जाट का 356वां बलिदान दिवस: औरंगजेब की सत्ता हिलाने वाले योद्धा की गौरवगाथा, मार्च में लगेगी प्रतिमा

Published: Thursday, 01 January 2026, 06:15 PM IST | Agra

वीर गोकुला सिंह जाट (Veer Gokula Singh Jat) का 356वां बलिदान दिवस आगरा के गांव सुनारी चौराहे पर ऐतिहासिक उत्साह के साथ मनाया गया। औरंगजेब के अत्याचारों के खिलाफ पहली संगठित हुंकार भरने वाले, हिंदू धर्म रक्षक अमर शहीद वीर गोकुला सिंह जाट के बलिदान को याद कर लोगों की आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर ने उनके संघर्ष को नमन किया।

वीर गोकुला सिंह जाट: शौर्य और शहादत का घटनाक्रम (Timeline)

वक्ताओं ने वीर गोकुला के संघर्ष की समयरेखा (Timeline) को विस्तार से बताया:

  • वर्ष 1669: मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ वीर गोकुला ने सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व किया और सिहोरा के युद्ध में मथुरा के फौजदार अब्दुल-उल-नवी को मार गिराया।
  • नवंबर 1669: औरंगजेब की शाही सेना के साथ उनका भीषण संघर्ष जारी रहा।
  • दिसंबर 1669: लंबे संघर्ष के बाद, उन्हें उनके चाचा उदय सिंह के साथ धोखे से गिरफ्तार कर आगरा लाया गया।
  • 1 जनवरी 1670: आगरा कोतवाली के सामने उन्हें इस्लाम कबूलने का प्रस्ताव दिया गया। जिसे ठुकराते ही उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए।

आगरा में गूंजा ‘फुव्वारा’ का इतिहास

इतिहासकारों के अनुसार, आगरा कोतवाली के सामने जिस चबूतरे पर उन्हें यातनाएं दी गईं, वहां उनके बलिदान के समय रक्त की तेज धाराएं फूट पड़ी थीं। इसी कारण वह स्थान आज भी ‘फुव्वारा’ नाम से जाना जाता है। महापौर हेमलता दिवाकर ने घोषणा की कि आगामी मार्च माह तक सुनारी चौराहे पर वीर गोकुला सिंह जाट की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

also 📖: पुष्पांजलि एन.आर.आई. सिटी फ्लोरा में 60 दिन से बिजली-पानी ठप, बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप

मेयर के भतीजे का तांडव: स्टेडियम में अधिकारी से हाथापाई, नगर आयुक्त को पीटने की धमकी

#VeerGokulaSingh #Agra #JatSamaj #HinduRakshak #History #Aurangzeb #TajNews #AgraMayor #BalidanDiwas

admin

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

आगरा मेट्रो डाउनलाइन पर जनवरी में होगा ट्रायल, मनकामेश्वर से आईएसबीटी तक दौड़ेगी डेमो ट्रेन

Friday, 02 January 2026, 6:27:00 PM. Agra, Uttar Pradesh आगरा मेट्रो परियोजना को लेकर बड़ी प्रगति सामने आई है।जनवरी 2026 में मनकामेश्वर स्टेशन से आईएसबीटी स्टेशन तक डाउनलाइन पर मेट्रो…

पुष्पांजलि एन.आर.आई. सिटी फ्लोरा में 60 दिन से बिजली-पानी ठप, बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप

Monday, 29 December 2025, 11:00:00 AM. Agra, Uttar Pradesh आगरा के पुष्पांजलि एन.आर.आई. सिटी फ्लोरा कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों परिवार पिछले 60 दिनों से बिजली, पानी और सीवर जैसी…

One thought on “वीर गोकुला सिंह जाट का 356वां बलिदान दिवस: औरंगजेब की सत्ता हिलाने वाले योद्धा की गौरवगाथा, मार्च में लगेगी प्रतिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *