
वाराणसी, 29 अगस्त 2025, सुबह 09:52 बजे (IST)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार की रात गांव निवासी अनिल कुमार (28) पुत्र छोटेलाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

नीम के पेड़ के नीचे सोते समय हुआ हमला
अनिल कुमार भोजन के बाद घर से करीब 100 मीटर दूर नीम के पेड़ के नीचे चारपाई पर सोने चले गए थे। देर रात किसी ने उनके गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में अनिल लड़खड़ाते हुए घर के दरवाजे तक पहुंचे और पिता से जान बचाने की गुहार लगाई।

एंबुलेंस नहीं आई, निजी वाहन से अस्पताल ले गए
परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद अनिल को निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीन महीने पहले हुई थी शादी
अनिल की शादी तीन माह पूर्व मेवड़ी गांव की सूरज देवी से हुई थी। अभी गौना की रस्म नहीं हुई थी। मृतक दो भाइयों में छोटा था और उसकी बहन व जीजा पप्पू भी वहीं रहते हैं।
हत्या के पीछे दो संभावित कारण
पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है — पहला, अनिल का चांदपुर स्थित एक विधवा महिला से संबंध होने की चर्चा; दूसरा, जमीन संबंधी विवाद।
पुलिस जांच में जुटी, गांव में दहशत
पिता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर एसीपी सारनाथ विजय कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।