यूपी सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। यह बजट पाकिस्तान और बांग्लादेश के केंद्रीय बजट से भी बड़ा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पेश किए गए इस बजट में कई बड़े प्रावधान किए गए हैं।
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान का वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट 5.65 लाख करोड़ रुपये का
- बांग्लादेश का केंद्रीय बजट 2024 का आकार 5.70 लाख करोड़ रुपये का
- यूपी सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट 8.08 लाख करोड़ का
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नौवां बजट पेश किया है। वर्ष 2017 में सरकार बनाने के बाद यह बजट काफी अहम माना जा रहा है। इस बजट में कई बड़े प्रावधान किए गए हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरह यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी बजट में ज्ञान यानी गरीब, युवा, किसान और नौकरी को तवज्जो दी गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योगी सरकार ने 8,08,776 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें रिसर्च एंड डेवलपमेंट और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वित्तीय वर्ष के बजट में 22 फीसदी राशि विकास प्रयोजन के लिए आवंटित की गई है। वहीं, शिक्षा पर कुल बजट का 13 फीसदी, कृषि एवं संबद्ध सेवाओं के लिए 11 फीसदी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के लिए 6 फीसदी राशि आवंटित की गई है। यूपी सरकार का बजट पाकिस्तान सरकार के केंद्रीय बजट से काफी बड़ा है।
यूपी का डेढ़ गुना बड़ा बजट
पाकिस्तान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 18.9 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया था। एक भारतीय रुपये का वैल्यू पाकिस्तान में 3.35 पाकिस्तानी रुपये हैं। इस प्रकार पाकिस्तान सरकार का बजट भारतीय करेंसी में करीब 5.65 लाख करोड़ रुपये का होगा। वहीं, योगी सरकार का इस वित्तीय वर्ष का बजट 8.08 लाख करोड़ का है। इस प्रकार यूपी सरकार का बजट पाकिस्तान के केंद्रीय बजट से करीब डेढ़ गुना अधिक है।
आबादी करीब समान
पाकिस्तान और यूपी की आबादी लगभग एक समान है। पाकिस्तान की आबादी करीब 25.31 करोड़ है। वहीं, यूपी की जनसंख्या 24.1 करोड़ के आसपास है। पाकिस्तान के बजट का बड़ा भाग रक्षा बजट के रूप में खर्च होता है। पाकिस्तान के बजट का आधा भाग कर्ज चुकाने और रक्षा खर्च में अधिक होता है। वहीं, यूपी सरकार के सामने इस प्रकार की कोई समस्या नहीं है। ऐसे में यूपी सरकार प्रदेश की आबादी की बेहतरी पर अधिक खर्च कर सकती है।
इन देशों से बेहतर यूपी का बजट
भारत के पड़ोसी देशों से बेहतर यूपी का बजट दिखता है। भारत के एक अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश का बजट 7.61 ट्रिलियन बांग्लादेशी टका यानी 5.70 लाख करोड़ रुपये का है। वहीं, नेपाल का बजट 1.75 ट्रिलियन नेपाली रुपये यानी भारतीय करेंसी में 1.09 लाख करोड़ रुपये का है। इसी प्रकार, अफगानिस्तान का बजट 529.9 बिलियन अफगानी करेंसी यानी 4.97 लाख करोड़ भारतीय रुपये का है। वहीं, भूटान का बजट 80.5 बिलियन भूटानी न्गुल्ट्रम यानी 80.5 अरब रुपये का है। इससे साफ है कि यूपी का बजट कई देशों के बजट से काफी ज्यादा बड़ा है।
यूपी बजट के मुख्य बिंदु
- शिक्षा: बजट का 13% शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित।
- कृषि: कृषि और संबद्ध सेवाओं के लिए 11% राशि।
- स्वास्थ्य: चिकित्सा और स्वास्थ्य के लिए 6% आवंटन।
- विकास: 22% राशि विकास प्रयोजन के लिए।
- आईटी और रिसर्च: रिसर्च एंड डेवलपमेंट और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पर फोकस।