
गलत कट और गड्ढों ने ली दो जानें, अधिवक्ता की पत्नी की मौके पर मौत
आगरा, शुक्रवार, 29 अगस्त 2025, शाम 7:14 बजे IST
🚧 मेट्रो निर्माण में लापरवाही: दो दिन में दो जानें गईं
आगरा मेट्रो परियोजना की लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है। बीते दो दिनों में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की जान चली गई। एक मौत हाईवे पर मेट्रो द्वारा बनाए गए गलत कट के कारण हुई, जबकि दूसरी सड़क में गड्ढे के चलते।
🛵 अधिवक्ता प्रदीप सक्सेना की पत्नी की दर्दनाक मौत
हरीपर्वत क्षेत्र के काले का ताल के पास रहने वाले अधिवक्ता प्रदीप सक्सेना गुरुवार सुबह अपनी पत्नी मीनू सक्सेना को दवा दिलाने के लिए बाइक से जिला अस्पताल जा रहे थे। बेटी कीर्ति सक्सेना के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे डीएम आवास के सामने एक बाइक सवार गलत दिशा में आया। इससे प्रदीप सक्सेना का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े।
🚛 मेट्रो ट्रक ने महिला को रौंदा, चालक फरार
पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मेट्रो ट्रक ने महिला को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रदीप सक्सेना भी घायल हो गए। हादसे के बाद एमजी रोड पर लंबा जाम लग गया। ट्रक चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया।
🏥 घायल अधिवक्ता एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती
रकाबगंज थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वजन को सूचना दी और घायल अधिवक्ता को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
🕯️ बल्केश्वर निवासी नैतिक की भी मौत
इससे एक दिन पहले बल्केश्वर निवासी नैतिक की बेलनगंज जाते समय ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी। हादसे का कारण सड़क में गड्ढा बताया गया। लगातार हो रही इन घटनाओं ने मेट्रो निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
🧠 सवालों के घेरे में मेट्रो प्रशासन
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने मेट्रो प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। गलत कट, बिना संकेतक, और निर्माणस्थल पर सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर विरोध तेज हो रहा है। प्रशासन से जवाबदेही की मांग की जा रही है।