गुरुवार, जून 12, 2025, 8:35:00 AM IST. आगरा।
शाहगंज थाना क्षेत्र में आगरा-जगनेर रोड स्थित नरीपुरा में बुधवार-गुरुवार की रात उस समय दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब भीषण गर्मी से परेशान होकर डिवाइडर पर बैठे दो लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। यह दर्दनाक हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। इस भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पैर बुरी तरह कट गया है।
बिजली न होने के कारण बैठे थे डिवाइडर पर
जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे इलाके की बिजली चली गई थी, जिससे भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान थे। कुआं वाली गली निवासी मुबीन चक्की वाला (55 वर्ष), पुत्र बुंदू खां और छोटे खां पुत्र इमामी खां, गर्मी से राहत पाने के लिए नरीपुरा में डिवाइडर पर आकर बैठ गए थे। उसी समय, तांतपुर की ओर से पत्थर लादकर आ रहा एक अनियंत्रित ट्रेलर उन्हें कुचलते हुए निकल गया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दोनों व्यक्ति दवा लेने के लिए घर से निकले थे और तभी ट्रेलर की चपेट में आ गए।
हादसे का दिल दहला देने वाला दृश्य, जेसीबी से हुआ रेस्क्यू
हादसे का दृश्य दिल दहला देने वाला था, क्योंकि दोनों व्यक्ति ट्रेलर के नीचे फंस गए थे। सूचना मिलते ही शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची। फँसे हुए लोगों को निकालने के लिए चेन कुप्पी और जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तब तक मुबीन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि छोटे खां को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका कटा हुआ पैर देखकर सभी की आँखें नम हो गईं। हादसे की खबर मिलते ही कुआं वाली गली में मातम छा गया। मृतक मुबीन के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, और हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है।