Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uttar Pradesh
  • कासगंज: होमवर्क न करने पर स्कूल में बर्बरता, छठवीं के छात्र को शिक्षक ने डंडे से पीटा, पैरों में सूजन और चलने में दिक्कत
Uttar Pradesh

कासगंज: होमवर्क न करने पर स्कूल में बर्बरता, छठवीं के छात्र को शिक्षक ने डंडे से पीटा, पैरों में सूजन और चलने में दिक्कत

Email :

कासगंज, 14 मई 2025:

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक स्कूल में शिक्षक द्वारा मासूम छात्र के साथ बर्बरता का बेहद निंदनीय मामला सामने आया है। छठवीं कक्षा के एक छात्र को मात्र इसलिए बेरहमी से डंडे से पीटा गया क्योंकि उसने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था। शिक्षक की पिटाई से छात्र के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, सूजन आ गई है और उसे चलने में भी दिक्कत हो रही है। बच्चे की हालत देखकर घर पर परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

होमवर्क पूरा न होने पर शिक्षक बना क्रूर

यह अमानवीय घटना कासगंज के सोरोंजी क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल की है। बताया जा रहा है कि स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने शिक्षक द्वारा दिया गया गृहकार्य (होमवर्क) पूरा नहीं किया था। इसी बात से क्लास टीचर आग बबूला हो गए। गुस्से में शिक्षक ने सारी मर्यादाएं लांघते हुए छात्र की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। शिक्षक ने छात्र को डंडे से पीटा।

पैरों में सूजन, चलने में दिक्कत

शिक्षक की बेरहम पिटाई से मासूम छात्र के पैरों पर गंभीर चोट के निशान पड़ गए हैं। पिटाई के कारण छात्र के पैरों में काफी सूजन भी आ गई है। चोट इतनी गहरी है कि छात्र को ठीक से चलने में भी परेशानी हो रही है। स्कूल में हुई इस बर्बरता के बाद छात्र दर्द से कराहता हुआ घर पहुंचा।

परिजनों ने देखा हाल, पुलिस में शिकायत

स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब छात्र लंगड़ाते हुए घर पहुंचा, तो उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। बच्चे की बात सुनकर और उसके पैरों की गंभीर हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल बच्चे के पैरों पर पड़े चोट के गहरे निशान और सूजन देखी। छात्र के पिता ने इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल सोरोंजी कोतवाली पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ एक लिखित तहरीर दी और शिक्षक पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने कराया मेडिकल, जांच जारी

छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घायल छात्र को मेडिकल परीक्षण और उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र भेजा। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने छात्र का परीक्षण किया, चोटों का आकलन किया और उसका आवश्यक इलाज किया। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

स्कूल प्रशासन ने जताई खेद, नोटिस जारी

इस मामले में जब स्कूल प्रशासन से संपर्क किया गया और उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई, तो स्कूल के प्रधानाचार्य ने घटना की पुष्टि की। प्रधानाचार्य ने स्वीकार किया कि शिक्षक द्वारा होमवर्क पूरा न करने पर छात्र की डंडे से पिटाई करने से उसके पैरों में चोटें आई हैं। उन्होंने इस घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया। स्कूल प्रशासन ने आरोपी शिक्षक के इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और जांच के बाद विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।

स्कूल में मासूम छात्र के साथ हुई इस बर्बरता ने एक बार फिर स्कूलों में शारीरिक दंड पर प्रतिबंध के नियमों की अवहेलना और शिक्षकों के व्यवहार पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts