
Sunday, 29 December 2025, 7:45:00 PM. Vrindavan, Uttar Pradesh
वृंदावन स्थित शक्ति साधना धाम की श्री महंत, वरिष्ठ संत एवं राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी साध्वी शांभवी चेतना जी का शनिवार को गोलोकवास हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं और वृंदावन के रामकृष्ण अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके देहावसान की खबर से संत समाज और श्रद्धालुओं में गहरा शोक व्याप्त हो गया।
संत परंपरा में समर्पित जीवन
शक्ति साधना धाम की महामंत्री डॉ. दिवाकर तिवारी ने बताया कि साध्वी शांभवी चेतना जी, शक्ति साधना धाम के पीठाधीश्वर एवं निरंजनी अखाड़े से वेदांताचार्य महामंडलेश्वर स्वामी चित्प्रकाशानंद गिरी जी की शिष्या थीं। उनका संपूर्ण संत जीवन सदगुरुदेव, सदगुरुदेव के गुरुदेव तथा श्री धाम अयोध्या मंदिर के ट्रस्टी, युगपुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरी जी के मार्गदर्शन और सानिध्य में व्यतीत हुआ।

राम मंदिर आंदोलन में निभाई भूमिका
साध्वी शांभवी चेतना जी राम मंदिर आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़ी रहीं और कारसेवा में भाग लिया। उस दौर में, जब महिला संतों को सामाजिक स्तर पर सीमित भूमिकाओं में देखा जाता था, उन्होंने शक्ति साधना धाम की बागडोर संभालकर यह सिद्ध किया कि साधना और सेवा में लिंग का कोई भेद नहीं होता।
आश्रम विस्तार और सामाजिक सेवा
अपने जीवनकाल में उन्होंने वृंदावन के साथ-साथ हरिद्वार और दिल्ली में भी शक्ति साधना धाम की स्थापना कर संगठन को विस्तार दिया। निर्धन एवं अनाथ कन्याओं के विवाह, समाजसेवा और आध्यात्मिक मार्गदर्शन उनके कार्यों की प्रमुख पहचान रही। वर्ष 2025 में संपन्न अमृत महाकुंभ में भी उनके मार्गदर्शन में शक्ति साधना धाम के शिविर में लाखों श्रद्धालुओं एवं संतों की सेवा की गई।
समाधि कार्यक्रम में संत समाज की उपस्थिति
लगभग 85 वर्ष की आयु में उन्होंने वृंदावन में अंतिम सांस ली। शक्ति साधना धाम में वृंदावन के प्रमुख संतों की उपस्थिति में उन्हें विधिवत समाधिस्थ किया गया। अंतिम संस्कार एवं समाधि कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी अनंत देव गिरी महाराज, स्वामी भास्करानंद सरस्वती जी महाराज, परमहंस स्वामी सुरेशानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी आदित्यानंद गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी वेदानंद गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी नवल योगी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद जी महाराज, ब्रह्मचारी स्वामी वैराग्य स्वरूप जी महाराज सहित अनेक संत, साध्वी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि और शोक संदेश
उनके देहावसान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, पद्म भूषण साध्वी ऋतंभरा दीदी सहित संत समाज की अनेक विभूतियों ने शोक व्यक्त किया। भक्त मंडल के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री डॉ. दिवाकर तिवारी सहित विभिन्न शहरों से आए श्रद्धालुओं ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
also 📖: मेयर के भतीजे का तांडव: स्टेडियम में अधिकारी से हाथापाई, नगर आयुक्त को पीटने की धमकी
सरकार को ताजमहल से अरबों की कमाई, इमाम को मात्र 15 रुपए महीना—ताज के रखवालों की वेतन व्यवस्था पर बड़ा सवाल
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#SadhviShambhaviChetna #Golokvas #ShaktiSadhnaDham #VrindavanNews #SantSamaj











