
Monday, 29 December 2025, 11:00:00 AM. Agra, Uttar Pradesh
आगरा के पुष्पांजलि एन.आर.आई. सिटी फ्लोरा कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों परिवार पिछले 60 दिनों से बिजली, पानी और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाओं के बिना जीवन जीने को मजबूर हैं। कॉलोनी के निवासियों ने बिल्डर बी.डी. अग्रवाल, मयंक अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बार-बार शिकायतों और आश्वासनों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया।
निवासियों का कहना है कि बिल्डर की लापरवाही और वादाखिलाफी के कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि पीने के पानी से लेकर रात की रोशनी तक के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं।

बिजली-पानी ठप होने से नारकीय हालात
स्थानीय लोगों के अनुसार, कॉलोनी में पिछले दो महीनों से नियमित बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद है, जबकि पानी की सप्लाई भी ठप पड़ी हुई है। कई परिवार टैंकरों से पानी मंगाने को मजबूर हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ गया है। वहीं सीवर व्यवस्था न होने से कॉलोनी में गंदगी और बदबू फैल रही है, जिससे स्वास्थ्य संकट भी गहराता जा रहा है।
एडीए के निर्देश के बाद भी काम रोका
निवासियों ने बताया कि आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) के उपाध्यक्ष के निर्देश पर कॉलोनी में बिजली और पानी से जुड़े कार्य को शुरू कराया गया था, लेकिन बिल्डर ने कथित तौर पर 10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते हुए काम बीच में ही रुकवा दिया।
लोगों का आरोप है कि यह मांग पूरी न होने पर जानबूझकर सुविधाएं रोकी जा रही हैं।
आज फिर एडीए उपाध्यक्ष से मिले निवासी
आज 29 दिसंबर 2025, सुबह 11 बजे, एन.आर.आई. सिटी फ्लोरा के सभी प्रभावित निवासी एकजुट होकर दोबारा एडीए उपाध्यक्ष से मिलने पहुंचे। उन्होंने लिखित शिकायत सौंपते हुए जल्द से जल्द बिजली-पानी बहाल कराने और बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन और कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
बिल्डर की चुप्पी, प्रशासन पर टिकी नजर
अब तक इस पूरे मामले पर बिल्डर पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं कॉलोनी के लोग प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ठोस कार्रवाई होगी और उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।
also 📖: मेयर के भतीजे का तांडव: स्टेडियम में अधिकारी से हाथापाई, नगर आयुक्त को पीटने की धमकी
सरकार को ताजमहल से अरबों की कमाई, इमाम को मात्र 15 रुपए महीना—ताज के रखवालों की वेतन व्यवस्था पर बड़ा सवाल
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#AgraNews #PushpanjaliNriCity #BuilderFraud #ElectricityCrisis #WaterCrisis #ADAAgra











