
Friday, 26 December 2025, 07:30 PM. Pilibhit, Uttar Pradesh
भाई ने भाई की हत्या कर घर में दफनाई लाश (Brother killed brother) का एक रूह कंपा देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सामने आया है। यहां जमीन के लालच में एक कलयुगी भाई ने अपने सगे भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। हद तो तब हो गई जब आरोपी ने अपराध छिपाने के लिए शव को घर के अंदर ही 8 फुट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया। 12 दिन बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तब जाकर इस खौफनाक राज से पर्दा उठा।

सात बीघा जमीन के लिए बहाया भाई का खून
यह दिल दहला देने वाली वारदात पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के लिलहर गांव की है। मृतक हंसराज (35) और आरोपी नक्षत्रपाल सगे भाई थे। परिजनों के मुताबिक, ननिहाल में मिली 7 बीघा जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। 12 दिसंबर को हंसराज अपने बड़े भाई पृथ्वीराज को बताकर लिलहर आया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। शक होने पर बड़े भाई ने पुलिस को सूचना दी।

भाई ने भाई की हत्या कर घर में दफनाई लाश: खौफनाक साजिश
पुलिस की पूछताछ में आरोपी नक्षत्रपाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 14 दिसंबर को ही उसने हंसराज की हत्या कर दी थी। पहले उसने गांव के बाहर मंडी के पास भाई की पिटाई की, फिर घर लाकर उसे जान से मार डाला। सबूत मिटाने के लिए उसने घर के अंदर ही 8 फुट गहरा गड्ढा खोदा और लाश को उसमें दफनाकर ऊपर से जमीन बराबर कर दी।

12 दिन बाद 8 फुट नीचे से निकला सच
शुक्रवार शाम पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गया और सच उगल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घर के अंदर खुदाई शुरू करवाई। करीब 8 फुट नीचे हंसराज का शव बरामद हुआ। मौके पर सीओ बीसलपुर प्रगति चौहान और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

also 📖: गाजीपुर में हाथ काटकर दो युवकों की नृशंस हत्या, फिर गोली मारकर भेजा उड़ाया; दिनभर बवाल
अमीरन से उमराव जान तक: फैजाबाद से लखनऊ और काशी में गुजरी आख़िरी ज़िंदगी, वाराणसी में मनाई गई 88वीं पुण्यतिथि
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in

