बलूचिस्तान: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। इस ट्रेन में करीब 400 यात्री सवार थे, जिनमें से 214 यात्रियों को BLA ने बंधक बना लिया था1
BLA ने दावा किया कि उन्होंने 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है और शहबाज शरीफ सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कैदियों को रिहा किया जाए3. उन्होंने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा सभी बंधकों को मारने की धमकी दी है3.
पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है और अब तक करीब 100 बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है1. इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना ने BLA के 16 विद्रोहियों को मार गिराया है2.