
Wed, 21 Aug 2025 02:26 PM IST, नई दिल्ली, भारत।
‘वाङ्मय’ के द्वितीय श्रृंखला का प्रकाशन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी भारत मंडपम में विमोचन
आज सूचना भवन, नई दिल्ली में महामना मालवीय मिशन और भारत सरकार के प्रकाशन विभाग के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में ‘पंडित मदन मोहन मालवीय वाङ्मय’ की दूसरी श्रृंखला के अंतर्गत 12 खंडों के प्रकाशन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद दोनों संस्थाओं के बीच एक ऐतिहासिक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य भारतीय साहित्य, संस्कृति और विचारों की विरासत का संरक्षण और प्रसार करना है।
राष्ट्रपति करेंगी विमोचन, आगरा का भी योगदान
यह तय किया गया है कि ‘वाङ्मय’ के इन 12 खंडों का भव्य विमोचन भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों से, जल्द ही भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जाएगा। यह आयोजन महामना मालवीय जी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान को जन-जन तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस आयोजन के संयोजन की जिम्मेदारी भी महामना वाङ्मय समिति को सौंपी गई है, जिसमें आगरा संभाग के महासचिव, राकेश शुक्ला भी शामिल हैं। वे इस 10 सदस्यीय समिति के पदाधिकारी हैं, जो पूरे कार्यक्रम का संयोजन करेंगे।
बैठक में ये अधिकारी और पदाधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में प्रकाशन विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर भूपेंद्र कैंथोला, महामना मालवीय मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री वेद प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनकर सिंह और जयपुर शाखा से के.के. पराशर मौजूद रहे। इनके अलावा, आगरा इकाई के महासचिव राकेश शुक्ला और श्रीमती अर्चना गुप्ता, प्रकाश गौतम, रोहित सिन्हा, विजय तिवारी, प्रवेन्दर कुमार, गुंजन अग्रवाल और मुदित गोस्वामी भी उपस्थित थे। प्रकाशन विभाग की ओर से पंखुरी अवस्थी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
इस समझौते को भारतीय सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रनिर्माण में महामना पं. मदन मोहन मालवीय के अमूल्य योगदान को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
Photo Gallery









pawansingh@tajnews.in