Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • फूल बंगले से सजी महालक्ष्मी दरबार, जन्माष्टमी की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार
Agra

फूल बंगले से सजी महालक्ष्मी दरबार, जन्माष्टमी की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार

Email :

Monday, 23 June 2025, 7:56:36 PM. Agra, Uttar Pradesh

आगरा। बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में सोमवार को भव्य फूल बंगला सजाया गया, जहां श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा माता को मोतियों से सुसज्जित आकर्षक दिव्य पोशाक अर्पित की गई। इस शुभ अवसर पर भक्ति, उत्साह और सामाजिक समरसता का सुंदर संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर में आयोजित दालबाटी सहभोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों और समाजसेवियों ने भाग लिया, जहां प्रसाद ग्रहण करते हुए एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के उपरांत मंदिर प्रबंधन और भक्त मंडल पदाधिकारियों ने आगामी अगस्त माह में आयोजित होने वाले 17वें जन्माष्टमी महोत्सव की रूपरेखा तैयार की। अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जानकारी दी कि महोत्सव 13 से 17 अगस्त तक पांच दिवसीय आयोजन के रूप में होगा। इस दौरान छप्पन भोग, श्याम संध्या, रासलीला, भव्य पोशाक यात्रा तथा श्याम रसोई जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बताया गया कि इस बार श्याम रसोई में दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की तैयारी की जाएगी।

भक्त मंडल के ट्रस्टी राम कपूर ने बताया कि इस वर्ष आयोजन की मुख्य विशेषता ब्रज की लीलाओं पर आधारित झांकियां होंगी। वहीं सतीश कपूर व कपिल कपूर ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं को रासलीला व झांकी रूप में जीवंत प्रस्तुत किया जाएगा।

इस आयोजन में राम कपूर, सतीश कपूर, कपिल कपूर, संजय अग्रवाल (अध्यक्ष), मनोज जैन (मंत्री), अशोक सिंघल (कोषाध्यक्ष), दिलीप बंसल, संजीव रतन, अजय अग्रवाल, सुशील गुप्ता, सुमित अग्रवाल, अंती गुप्ता, रोहित गोयल, राकेश अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 todayexpress@outlook.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts