लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: मुख्य आरोपी बदर गिरफ्तार
सोमवार, 27 जनवरी 2025
लखनऊ के होटल शरणजीत में हुई पांच हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बदर को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में पुलिस को वारदात के 27वें दिन बड़ी सफलता मिली है। पुलिस बदर से पूछताछ कर रही है। घटना में चार लड़कियों और एक महिला की नस काटकर हत्या की गई थी।
हत्या का विवरण
31 दिसंबर की रात, लखनऊ के नाका हिंडोला क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में बदर ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर अपनी पत्नी अस्मा, और बेटियों अल्शिया, रहमीन, अक्सा और आलिया की निर्मम हत्या की। दोनों घटना के बाद से फरार थे। अरशद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
वीडियो और आरोप
घटना के बाद, अरशद ने वीडियो बनाकर पड़ोसियों पर आरोप लगाए थे। हालांकि, पुलिस जांच में पड़ोसियों को क्लीन चिट मिल गई थी।