Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uttar Pradesh
  • हरदोई: शादी से दो दिन पहले ‘एकतरफा आशिक’ ने ली दुल्हन की जान, घर में घुसकर सीने में मारी गोली; मंडप की जगह सजी अर्थी
Uttar Pradesh

हरदोई: शादी से दो दिन पहले ‘एकतरफा आशिक’ ने ली दुल्हन की जान, घर में घुसकर सीने में मारी गोली; मंडप की जगह सजी अर्थी

Email :

हरदोई, 14 मई 2025:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एकतरफा प्रेम का एक बेहद दुखद और खौफनाक अंत सामने आया है। यहां एक मनचले आशिक ने शादी से ठीक दो दिन पहले एक डीएलएड छात्रा को उसके घर में घुसकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और जिस घर से गुरुवार को बेटी की डोली उठनी थी, वहां अब उसकी अर्थी सजाने की तैयारी हो रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने चचेरे भाई के साथ फरार हो गया।

यह दिल दहला देने वाली घटना हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के बाबटमऊ गांव के मजरा नई बस्ती जरेरा में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात लगभग तीन बजे हुई। गांव निवासी नौरंग राजपूत की 24 वर्षीय पुत्री संगीता राजपूत, जो कि डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी, अपनी मां लक्ष्मी और छोटी बहन साधना के साथ घर की छत पर सो रही थी। तभी कन्नौज जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दापुरवा निवासी प्रेमचंद्र अपने एक चचेरे भाई के साथ सुनियोजित तरीके से मकान की पीछे की दीवार के सहारे छत पर चढ़ आया।

मां लक्ष्मी के मुताबिक, छत पर पहुंचते ही आरोपी प्रेमचंद्र ने सो रही संगीता को पकड़ लिया और उसे जबरन छत से नीचे खींचकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। संगीता ने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया और मदद के लिए जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। संगीता को शोर मचाता देख, प्रेमचंद्र उसे घसीटते हुए जीने (सीढ़ियों) की ओर ले गया और वहीं पास पड़े एक तमंचे से संगीता के सीने में बेहद करीब से गोली मार दी। गोली लगते ही संगीता लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गोली की आवाज सुनकर संगीता के परिजन और आसपास सो रहे अन्य लोग जाग गए। जब वे छत पर पहुंचे तो देखा कि संगीता मृत पड़ी थी। घर में शादी की तैयारियों के बीच अचानक मातम और चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही बिलग्राम सीओ रवि प्रकाश सिंह और मल्लावां थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा तत्काल भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण नमूने जुटाए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि इस मामले में आरोपी प्रेमचंद्र और उसके चचेरे भाई के खिलाफ हत्या और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

मृतका संगीता राजपूत की शादी बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अजमतनगर ठठिया निवासी माया प्रकाश से तय हुई थी। गुरुवार, 16 मई को बरात आनी थी। घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। बुधवार को घर के आंगन में मंडप लगाने का कार्यक्रम था और शादी में शामिल होने के लिए कई रिश्तेदार भी गांव आ चुके थे।

मृतका के पिता नौरंग राजपूत ने बताया कि आरोपी प्रेमचंद्र का घर कन्नौज के बद्दापुरवा गांव में है, जहां संगीता का ननिहाल भी है। ननिहाल आने-जाने के दौरान ही प्रेमचंद्र ने संगीता को देखा था और उससे एकतरफा प्रेम करने लगा था। पिता के मुताबिक, पिछले लगभग दो साल से प्रेमचंद्र लगातार संगीता का पीछा कर रहा था और उसे परेशान करता था। संगीता ने कई बार इस बारे में परिजनों से शिकायत की थी और परिजनों ने भी प्रेमचंद्र को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन वह नहीं माना। ग्रामीणों का भी यही कहना है कि प्रेमचंद्र की एकतरफा मोहब्बत ही इस पूरी घटना की जड़ है।

पिता नौरंग ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी प्रेमचंद्र पहले भी एक बार उनकी बेटी की शादी तुड़वा चुका था। पिछले साल उन्होंने संगीता की शादी सांडी थाना क्षेत्र के नीभापुरवा गांव में तय की थी और शादी के कार्ड भी बांट दिए थे, लेकिन प्रेमचंद्र ने लड़के वालों को भड़काकर और संगीता के खिलाफ दुष्प्रचार करके वह शादी तुड़वा दी थी। इस बार भी संगीता की शादी तय होने और बरात आने की भनक प्रेमचंद्र को सोमवार को ही लगी थी, जिसके बाद उसने मंगलवार तड़के इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और संगीता की जान ले ली।

इस वीभत्स घटना के बाद बदहवास हुए पिता नौरंग राजपूत और परिजन सदमे में हैं। पिता नौरंग बार-बार यही कहकर रो रहे थे कि उन्हें तो अपनी बिटिया को डोली पर बैठाना था और अब उन्हें उसकी अर्थी बनानी पड़ रही है। घर में जहां शहनाई बजनी थी, वहां चीख-पुकार मची है।

मंगलवार शाम को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी न होने से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने संगीता के शव को बिलग्राम-कन्नौज मार्ग पर जरेरा गांव के पास सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। वे हत्यारोपी प्रेमचंद्र की तुरंत गिरफ्तारी और उसके घर को बुलडोजर से गिरवाने की मांग पर अड़ गए। जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया। सूचना पर सीओ आरपी सिंह और एसओ बालेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने कन्नौज की तरफ से आने वाले वाहनों को मेंहदीघाट से मल्लावां की ओर और बिलग्राम की ओर से आने वाले वाहनों को तेरवाकुल्ली चौराहा से राघौपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया। सीओ के काफी समझाने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लगभग एक घंटे बाद परिजन माने और तब जाकर जाम खुला। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts