
Monday, 29 December 2025. New Delhi
हेड कोच के पद से गौतम गंभीर की छुट्टी (Gautam Gambhir’s exit as Head Coach) की अटकलें तेज हो गई हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत को मिली शर्मनाक 0-2 की हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) से संपर्क किया था। हालांकि, लक्ष्मण ने जो जवाब दिया, उसने सबको चौंका दिया है।

रेड बॉल क्रिकेट में फेल हुए गंभीर
व्हाइट बॉल क्रिकेट (वनडे और टी20) में गौतम गंभीर का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनके नेतृत्व में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और एशिया कप (Asia Cup) जीता। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में गंभीर का जादू नहीं चल पाया। घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के हाथों मिली ऐतिहासिक हार के बाद हेड कोच के पद से गौतम गंभीर की छुट्टी की मांग उठने लगी थी। इसी वजह से बीसीसीआई टेस्ट टीम के लिए नया कोच तलाश रहा था।
वीवीएस लक्ष्मण ने ठुकराया ऑफर
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क कर उनका मन टटोलना चाहा था। बोर्ड चाहता था कि लक्ष्मण रेड बॉल टीम (Test Team) की कोचिंग संभालें। लेकिन लक्ष्मण ने इस ऑफर में रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने बेंगलुरु स्थित ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (NCA) के प्रमुख बनकर रहने में ही खुशी जताई है।
टी20 वर्ल्ड कप तय करेगा भविष्य
गंभीर का अनुबंध 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है। लेकिन 5 हफ्ते बाद शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन यह तय करेगा कि क्या हेड कोच के पद से गौतम गंभीर की छुट्टी होगी या उन्हें एक और मौका मिलेगा। फिलहाल टेस्ट टीम को लेकर बीसीसीआई की चिंता बरकरार है।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#GautamGambhir #VVSLaxman #BCCI #TeamIndia #CricketNews #HeadCoach #TajNews #IndvsSA












