बाइक और बुलेट की भिड़ंत में बड़ा हादसा
थाना कागरोल क्षेत्र में बाइक और बुलेट की आमने-सामने भिड़ंत में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
परिजनों में मचा कोहराम
इस दुर्घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कैसे हुआ हादसा?
- स्प्लेंडर बाइक पर चार लोग सवार थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे।
- बुलेट पर दो लोग सवार थे।
- आमने-सामने टकराने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
Related Tags:
agraAgra NewsCrime NewsDelhi NewsFirozabadHindi NewsMainpurimathuraMumbai NewsTaj NewsUP newsआगरा न्यूजउत्तर प्रदेश हादसाएक्सीडेंट अपडेटएसएन मेडिकल कॉलेजकागरोल एक्सीडेंटट्रैफिक एक्सीडेंटताजा खबरदुर्घटना समाचारपांच की मौतपुलिस जांचबाइक एक्सीडेंटबुलेट बाइक हादसाब्रेकिंग न्यूजरोड सेफ्टीशादी समारोहसड़क हादसा