Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद, आगरा मण्डल का 21वाँ वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न: नए पदाधिकारियों का निर्वाचन
Agra

डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद, आगरा मण्डल का 21वाँ वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न: नए पदाधिकारियों का निर्वाचन

Email :

आगरा: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के आगरा मण्डल से संबंधित डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का 21वाँ वार्षिक अधिवेशन बीते कल, दिनांक 17 मई 2025 को आगरा के होटल वैष्णो हेरिटेज इन में बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। यह वार्षिक अधिवेशन मण्डल के सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन था, जहाँ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ आगामी कार्यकाल के लिए नई मण्डलीय कार्यकारिणी का चुनाव होना था।

अधिवेशन का मुख्य एजेंडा आगामी वर्ष के लिए मण्डल पदाधिकारियों का निर्वाचन था। एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से नई टीम का चुनाव किया, जो उनकी एकता और आपसी विश्वास को दर्शाता है। ध्वनिमत से निम्नलिखित पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ:

  • मण्डल अध्यक्ष: इं. बी. के. चाहर
  • मण्डल उपाध्यक्ष: इं. संतोष कुमार
  • मण्डल सचिव: इं. नवीन कुमार
  • मण्डल कोषाध्यक्ष: इं. राहुल कुमार
  • मण्डल प्रचार सचिव: इं. राज विक्रम सिंह
  • मण्डल लेखा परीक्षक: इं. अनुप कुमार विमल

निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरांत, एक गरिमामयी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि इं. नवजोत सिंह वर्मा और विशिष्ट अतिथि इं. अमरजीत सिंह यादव ने संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पदों की गोपनीयता एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी और एसोसिएशन के उद्देश्यों की पूर्ति तथा सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर आगरा मण्डल के आवास एवं विकास परिषद में कार्यरत अनेक डिप्लोमा इंजीनियर्स उपस्थित रहे और उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। अधिवेशन का समापन एसोसिएशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प के साथ हुआ। यह अधिवेशन मण्डल के डिप्लोमा इंजीनियर्स के बीच आपसी समन्वय और सौहार्द को बढ़ाने में सहायक रहा।

img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts