
नामकरण को लेकर फैली अफवाहों पर विराम, नगर आयुक्त ने विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने का दिया आश्वासन
आगरा, सोमवार, 1 सितंबर 2025, दोपहर 5:15 बजे IST
🏛️ नगर निगम कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय जाटव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री नेत्रपाल सिंह ने सोमवार को नगर निगम स्थित कार्यालय में नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल से भेंट की। इस अवसर पर कालिंदी विहार रोड, शाहदरा स्थित बुद्धा पार्क के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा एक औपचारिक ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया।
🧾 मुख्यमंत्री से हो चुकी है पूर्व वार्ता
श्री उपेंद्र सिंह ने नगर आयुक्त को अवगत कराया कि दिनांक 3 अगस्त को उनका एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर चुका है। इस भेंट में बुद्धा पार्क के विकास को लेकर मांग पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया था कि उक्त पार्क को आगरा के समग्र विकास के दृष्टिगत प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने की बात भी कही थी।
👥 प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे प्रमुख सदस्य
मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में श्री उपेंद्र सिंह, श्री नेत्रपाल सिंह, श्री अनिल कुमार, श्री लोकेश प्रधान एवं श्री तेज कपूर सम्मिलित थे। इस प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रभावी कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी आदेश प्रति आज नगर आयुक्त को सौंप दी गई।
🏞️ नगर आयुक्त ने विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने का दिया आश्वासन
नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बुद्धा पार्क के विकास हेतु कार्य योजना तैयार की जा चुकी है। शीघ्र ही अधिकारियों का एक दल स्थल का भ्रमण करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वयं पूर्व में बुद्धा पार्क का निरीक्षण कर चुके हैं और विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
🧭 नामकरण को लेकर फैली अफवाहों पर स्पष्टता
नगर आयुक्त ने बुद्धा पार्क के नामकरण को लेकर फैली अफवाहों पर स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नया नामकरण नहीं किया जाएगा। बुद्धा पार्क का नाम यथावत रहेगा और इसके आसपास का समस्त क्षेत्र भी योजनाबद्ध रूप से विकसित किया जाएगा।
🌳 30 बीघा से अधिक क्षेत्र में फैला है बुद्धा पार्क
बुद्धा पार्क वर्तमान में 30 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है। यह क्षेत्र आगरा के दक्षिणी हिस्से में स्थित है और स्थानीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल के रूप में देखा जाता है। इसके समुचित विकास से न केवल पर्यावरणीय संतुलन को बल मिलेगा, अपितु पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन प्राप्त होगा।