
प्रयागराज, 29 अगस्त 2025, सुबह 09:52 बजे (IST)
तांत्रिक के कहने पर दादा ने पोते के किए छह टुकड़े: प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारदात
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां करेली सदियापुर निवासी सरन सिंह ने अपने पोते पीयूष उर्फ यश की हत्या कर दी और शव के छह टुकड़े कर दिए। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने पहले ईंट से सिर पर वार किया, फिर कपड़े से मुंह दबाकर हत्या की। इसके बाद आरी और चापड़ से सिर, दोनों हाथ, दोनों पैर और धड़ को अलग-अलग काट दिया।
शव को ठिकाने लगाने की भयावह योजना
हत्या के बाद आरोपी ने शव के हिस्सों को पॉलीथिन में भरकर प्रयागराज के विभिन्न इलाकों — कल्याणी देवी, दरियाबाद, पुराने पुल, अरैल रोड, फूलमंडी — होते हुए औद्योगिक क्षेत्र के लवायन कुरिया पहुंचा और वहां के नाले में सिर कटी लाश फेंक दी। धड़ फेंकते समय एक वृद्धा की नजर उस पर पड़ गई, जिससे पुलिस को सुराग मिला और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंच गई।
तांत्रिक के प्रभाव में लिया गया खौफनाक फैसला
पुलिस के अनुसार, सरन सिंह की बेटी और बेटे ने क्रमशः 2023 और 2024 में आत्महत्या की थी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया था। इसी दौरान वह कौशाम्बी के एक तांत्रिक के संपर्क में आया, जिसने उसे यश की दादी पर जादू-टोना करने का शक दिलाया। तांत्रिक के कहने पर ही सरन ने यश को स्कूल जाते वक्त बहाने से अपने साथ ले जाकर हत्या की।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने आरोपी को सैदपुर क्षेत्र के बरखंडी महादेव मंदिर रोड पर गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त आरी व चापड़ भी बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल यश का सिर और धड़ बरामद हो चुका है, लेकिन अन्य हिस्सों की तलाश जारी है। तांत्रिक को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और सूत्रों के अनुसार उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।