Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uttar Pradesh
  • अमेठी से अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला: ‘भितरघातियों की सगी नहीं BJP, एमपी, बिहार, बलिया में सामने आया असली चेहरा’
Uttar Pradesh

अमेठी से अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला: ‘भितरघातियों की सगी नहीं BJP, एमपी, बिहार, बलिया में सामने आया असली चेहरा’

Email :

अमेठी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को निजी कार्यक्रमों में शामिल होने अमेठी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने भाजपा को ‘भितरघातियों की सगी’ न होने की बात कहते हुए उसके ‘चाल, चरित्र और चेहरे’ पर कई गंभीर सवाल उठाए, साथ ही हालिया विवादों का भी जिक्र किया।

भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर – अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा अब न सिर्फ मध्य प्रदेश (जहां हाल ही में एक मंत्री से जुड़ा विवाद सामने आया), बल्कि बिहार और बलिया (जहां हाल ही में एक नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ) से भी उजागर हो गया है। उन्होंने कटाक्ष किया कि सोशल मीडिया पर सक्रिय आज की पीढ़ी इन बातों को उनसे बेहतर समझती है। अखिलेश ने कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़े पुराने विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज होना यह साबित करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर भाजपा सरकार ने तब उस मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की होती, जिसने देश की प्रतिष्ठित अभिनेत्री का कार्यक्रम रोका था, तो शायद बलिया जैसी घटना करने की हिम्मत किसी ने नहीं की होती। उन्होंने भाजपा के ‘नारी वंदन’ नारे पर तंज कसते हुए कहा कि जब महिलाओं के सम्मान की बात आती है तो भाजपा का असली चेहरा कई बार उजागर हुआ है।

‘भितरघातियों की सगी नहीं भाजपा’, PDA शोषण का भी उठाया मुद्दा

मुसाफिरखाना में सपा जिलाध्यक्ष के आवास पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार खुद की भी सगी नहीं है, तो अहसान फरामोश भितरघातियों की सगी कैसे हो सकती है। यह कहकर उन्होंने बिना नाम लिए सपा के किसी बागी विधायक पर तंज कसा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) समाज के लोगों का शोषण और उत्पीड़न बढ़ा है और सरकार पूरी तरह से मनमानी पर उतर आई है। अखिलेश ने दावा किया कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है।

सीजफायर पर बोले- जश्न जीत का हो, स्मृति ईरानी पर साधी चुप्पी

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर अखिलेश यादव ने कहा कि देश में जश्न जीत का होना चाहिए, सीजफायर का नहीं। अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी की क्षेत्र से अनुपस्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश सीधा जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा, “मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता।” करणी सेना के अध्यक्ष पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने यूपी पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहा कि अपराधी चाहे कितना भी दूर भागे, पुलिस उसे पकड़ ही लेगी।

अमेठी में निजी और पार्टी कार्यक्रमों में शामिल हुए अखिलेश

अखिलेश यादव गुरुवार को जगदीशपुर के चांदगढ़ गांव निवासी जहूर अहमद के घर पूर्व में संपन्न हुए शादी समारोह के बाद शुभकामना संदेश देने आए थे। इसके बाद उनका काफिला रामरायपुर गांव पहुंचा, जहां उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के पुत्र के विवाह के पश्चात नव दंपति को आशीर्वाद दिया। सपा जिलाध्यक्ष के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री करीब 30 मिनट तक रुके। अमेठी दौरे के दौरान सपा मुखिया ने लौटते समय कादूनाला स्थित शहीद स्मारक पर रुककर शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन भी किया। इस दौरान सपा के प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव, जिला प्रवक्ता राजेश मिश्र, छात्रसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वागत समारोह में सपा कार्यकर्ता की जेब कटी

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अमेठी दौरे के दौरान चांदगढ़ में आयोजित स्वागत समारोह में एक अप्रिय घटना भी हुई। पार्टी कार्यकर्ता बिहारी लाल यादव ने बताया कि स्वागत के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनकी जेब में रखे 20 हजार रुपये निकाल लिए।

img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts