आगरा मेट्रो डाउनलाइन पर जनवरी में होगा ट्रायल, मनकामेश्वर से आईएसबीटी तक दौड़ेगी डेमो ट्रेन

Friday, 02 January 2026, 6:27:00 PM. Agra, Uttar Pradesh

आगरा मेट्रो परियोजना को लेकर बड़ी प्रगति सामने आई है।
जनवरी 2026 में मनकामेश्वर स्टेशन से आईएसबीटी स्टेशन तक डाउनलाइन पर मेट्रो का परीक्षण शुरू किया जाएगा।
यूपीएमआरसी की टीम ने तैयारियां तेज कर दी हैं और सबसे पहले डेमो ट्रेन चलाई जाएगी।
डाउनलाइन ट्रायल पूरा होने के बाद यात्रियों के लिए नियमित संचालन का रास्ता खुलेगा।


मुख्य बिंदु (Highlights)

  • जनवरी में डाउनलाइन पर मेट्रो का परीक्षण
  • मनकामेश्वर से आईएसबीटी तक दौड़ेगी डेमो ट्रेन
  • अप लाइन पर पहले से जारी है ट्रायल
  • 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन प्रस्तावित

पूरी खबर

बिजलीघर चौराहा स्थित मनकामेश्वर स्टेशन से आईएसबीटी स्टेशन तक आगरा मेट्रो की डाउनलाइन पर इसी महीने परीक्षण शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।

अधिकारियों के अनुसार, डाउनलाइन पर सबसे पहले डेमो ट्रेन चलाई जाएगी। इसके बाद ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। मेट्रो संचालन से पहले छह सदस्यीय तकनीकी समिति निरीक्षण करेगी। यह प्रक्रिया लगभग दो महीने तक चलेगी।

आगरा मेट्रो का पहला कॉरिडोर टीडीआई मॉल फतेहाबाद रोड से सिकंदरा तिराहा तक 14 किलोमीटर लंबा है। इसमें कुल 13 स्टेशन प्रस्तावित हैं। इनमें से छह स्टेशनों पर पहले ही मेट्रो संचालन शुरू हो चुका है, जबकि पांच स्टेशन बनकर तैयार हैं। शेष दो स्टेशनों का निर्माण कार्य अप्रैल 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

डाउनलाइन के लिए टनल और एलिवेटेड ट्रैक लगभग तैयार हो चुके हैं। केवल करीब 200 मीटर में पटरी बिछाने का कार्य शेष है, जिसे इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा। बिजली आपूर्ति लाइन भी तेजी से बिछाई जा रही है।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 WhatsApp: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#AgraMetro #AgraNews #MetroTrial #UPMRC

admin

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

वीर गोकुला सिंह जाट का 356वां बलिदान दिवस: औरंगजेब की सत्ता हिलाने वाले योद्धा की गौरवगाथा, मार्च में लगेगी प्रतिमा

Published: Thursday, 01 January 2026, 06:15 PM IST | Agra वीर गोकुला सिंह जाट (Veer Gokula Singh Jat) का 356वां बलिदान दिवस आगरा के गांव सुनारी चौराहे पर ऐतिहासिक उत्साह…

पुष्पांजलि एन.आर.आई. सिटी फ्लोरा में 60 दिन से बिजली-पानी ठप, बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप

Monday, 29 December 2025, 11:00:00 AM. Agra, Uttar Pradesh आगरा के पुष्पांजलि एन.आर.आई. सिटी फ्लोरा कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों परिवार पिछले 60 दिनों से बिजली, पानी और सीवर जैसी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *