
Wed, 27 Aug 2025 01:38 PM IST, आगरा, भारत।
आईआईएफटी और नायका ने आयोजित की डेमो क्लास, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट्स ने दिए टिप्स
आगरा में युवाओं को मेकअप के गुर सिखाने के लिए एक खास पहल की गई है। आईआईएफटी (IIFT) द्वारा नायका के सहयोग से 26 अगस्त को मेकअप की एक दिवसीय फ्री डेमो क्लास का आयोजन किया गया। इस क्लास में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शिवांकिता दीक्षित, और फेमस मेकअप आर्टिस्ट मीनल सोनी ने प्रतिभागियों को मेकअप के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। डेमो क्लास के लिए मॉडल मनस्वी रघुवंशी के चेहरे पर ग्लैम लुक मेकअप किया गया।
8 सितंबर से शुरू होगी सात दिवसीय कार्यशाला
शिवांकिता दीक्षित ने बताया कि आईआईएफटी इस सफलता के बाद अपने सूर्यनगर स्थित कैंपस में 8 सितंबर से 16 सितंबर तक सात दिन की एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करेगा। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को कम से कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके किसी भी चेहरे को सेलिब्रिटी जैसा लुक देना सिखाना है। यह कार्यशाला उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं। मीनल सोनी ने कहा कि भारतीय मेकअप की एक समृद्ध परंपरा रही है, जिसमें सोलह श्रृंगार को खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को यह भी सिखाया जाएगा कि कैसे परंपरागत भारतीय मेकअप की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। कार्यशाला में एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए जरूरी स्किल्स को निखारने पर भी जोर दिया जाएगा।
कार्यशाला के अंत में मिलेंगे प्रमाणपत्र
कार्यक्रम के समापन पर, आईआईएफटी आगरा सेंटर के डायरेक्टर विनीत बवानिया ने बताया कि कार्यशाला पूरी होने के बाद सभी प्रतिभागियों को एक समारोह में प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर नायका के मैनेजर अंकित रावत, पत्रकार डॉ. महेश धाकड़, फिल्म निर्देशक अविनाश वर्मा, और काउंसलर सोनिया चौधरी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
Photo Gallery



