Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • National
  • विदा के बाद बीच रास्ते से गायब हुई दुल्हन, पुलिस ने देवास से बरामद किया; आरोपी पूर्व प्रेमी
National

विदा के बाद बीच रास्ते से गायब हुई दुल्हन, पुलिस ने देवास से बरामद किया; आरोपी पूर्व प्रेमी

Email :

गुना जिले में दुल्हन का अपहरण, पुलिस ने देवास से बरामद किया

गुना जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां विदा के बाद दुल्हन बीच रास्ते से गायब हो गई। दूल्हा खुशी-खुशी शादी कराने के बाद दुल्हन को लेकर अपने घर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में दुल्हन के गायब होते ही घबराकर दूल्हा पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुल्हन को देवास जिले से बरामद किया। आरोपी दुल्हन का पूर्व प्रेमी आकाश जाटव है, जिसने इस अपहरण को अंजाम दिया।

नेशनल हाइवे पर हुआ दुल्हन का अपहरण

राजस्थान के सवाई माधौपुर निवासी विक्रम बंजारा की बारात 1 मार्च को अशोकनगर गई थी। रविवार सुबह 8:30 बजे लड़की पक्ष ने विदाई की रस्म अदा की। विक्रम अपनी दुल्हन को लेकर सवाई माधौपुर के लिए रवाना हो गया। लेकिन अशोकनगर से निकलते ही ग्राम रातीखेड़ा के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 7 से 8 युवाओं ने विक्रम की बारात को रोकने का प्रयास किया। बाराती उन्हें नजरअंदाज कर गुना जिले की सीमा में प्रवेश कर गए। यहां से नेशनल हाइवे 46 के रास्ते सवाई माधौपुर जाने के दौरान धरनावदा थाना अंतर्गत ग्राम दुनाई में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दूल्हे के वाहन को ओवरटेक कर लिया। इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरे और दूल्हे की कार के शीशे तोड़कर उसमें बैठे विक्रम सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट करने लगे। फिर उन्होंने कार में बैठी दुल्हन को स्कॉर्पियो में बैठाकर हाइवे के रास्ते भाग निकले।

पुलिस ने काले रंग की स्कॉर्पियो का पीछा किया

बारातियों ने तत्काल नजदीकी रुठियाई पुलिस चौकी का रुख किया। जहां से लगभग 10 मिनट के भीतर ही पुलिस की तीन गाड़ियां नेशनल हाइवे पर काले रंग की स्कॉर्पियो और एक बाइक सवार युवक का पीछा करने के लिए रवाना हो गईं। वारदात के दौरान दूल्हा विक्रम बंजारा के चेहरे पर चोट आई है। सभी बाराती दहशत में थे। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई थी। एसडीओपी राघौगढ़ ने बताया कि पुलिस ने अपहृत दुल्हन को देवास जिले से बरामद कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी दुल्हन का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है।

आरोपी दुल्हन का पूर्व प्रेमी है

आरोपी की पहचान आकाश जाटव के रूप में हुई है। उसने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर इस गंभीर अपराध को अंजाम दिया था। आकाश जाटव साल 2023 में युवती को उस समय भगाकर ले गया था, जब वह नाबालिग थी। इस मामले में आकाश जाटव के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। परिजनों को अंदाजा था कि विवाद थम जाएगा, लेकिन आकाश के हौसले और बढ़ते चले गए। उसने रविवार सुबह लगभग 10 बजे गुना जिले के नेशनल हाइवे से अपने साथियों के सहयोग से युवती को उस समय अगवा कर लिया, जब वह दुल्हन के लिबास में विदा होकर अपनी ससुराल सवाई माधौपुर जा रही थी।

पुलिस ने दुल्हन को सुरक्षित बरामद किया

पुलिस ने काले रंग की स्कॉर्पियो का पीछा करते हुए दुल्हन को देवास जिले से सुरक्षित बरामद किया। आरोपी आकाश जाटव और उसके साथियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करके दुल्हन को सुरक्षित बचा लिया है। दूल्हा विक्रम बंजारा और उसके परिवार ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है

img

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +917579990777 pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts