- केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग से भी समन्वय स्थापित करने के लिए सचिव को दिए निर्देश
- डिप्टी सीएम ने संभाली तैयारियों की कमान, 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना
लखनऊ।
महाकुम्भ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर है। तैयारियों की कमान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वयं अपने हाथों में ले ली है। उन्होंने गुरुवार को सचिव रंजन कुमार को प्रयागराज सहित आसपास के अन्य जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने एवं एम्स रायबरेली व गोरखपुर की चिकित्सीय सुविधाओं को सुनिश्चित कराने हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अगले वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में करीब 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मेला स्थल पर अस्पताल स्थापित किया गया है। करीब छह हजार बेडों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि सचिव रंजन कुमार को निर्देशित किया गया है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव से समन्वय स्थापित कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली एवं गोरखपुर तथा चिकित्सा विज्ञान संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) की चिकित्सा सुविधाओं के लिए आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर सचिव रंजन कुमार ने संत रविदास नगर, कौशाम्बी, जौनपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर एवं रायबरेली के मुख्य चिकित्साधिकारियों को महाकुम्भ के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही शासन स्तर से भी एम्स रायबरेली एवं गोरखपुर तथा चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विवि के निदेशकों को भी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए पत्र जारी किया गया है।