Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • 58 करोड़ का जुर्माना जनता से न वसूला जाए, महापौर इस्तीफा दें: आप
Agra

58 करोड़ का जुर्माना जनता से न वसूला जाए, महापौर इस्तीफा दें: आप

Email :219


आगरा।
आम आदमी पार्टी आगरा के द्वारा यमुना में मिले जाने वाले नालों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। एक और जहां यमुना को गंदा करने का षड्यंत्र चल रहा है और दूसरी तरफ एनजीटी तथा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दोषी ठहराते हुए 58 करोड रुपए का है और जिसकी वसूली जनता से होगी जैसे गंभीर विषय पर आम आदमी पार्टी आगरा के द्वारा ताजमहल और लाल किले के बीच में ताज कॉरिडोर पर सफाई का कार्य करके प्रदर्शन किया गया।

आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कहा जहां एक और यमुना को गंदा कर रहे हैं वही महापौर दूसरे पर जिम्मेदारी दे रही है जबकि उन्हें खुद जिम्मेदारी लेनी चाहिए ।


वही कपिल बाजपेई ने कहा महापौर को इस्तीफा देना चाहिए तथा अधिकारियों को और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को 58 करोड़ की रकम खुद जूटानी चाहिए ना की जनता से वसूला जाए। जिन कंपनियों ने सफाई के कार्यों में कमी करी थी उनके खिलाफ आज दिन तक कोई फिर नहीं कराई इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई होनी चाहिए और कम से कम अब यमुना में गिर रहे गंदे नालों पर रोक लगाई जानी चाहिए।

इसी क्रम में सभी साथी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यमुना की सफाई की वहां पड़े कूड़े को बिन का सांकेतिक प्रयास कर और महापौर का इस्तीफा की मांग की।


प्रांजल भारद्वाज उपाध्यक्ष ने कहा जनता को यह लोग बेवकूफ बना रहे हैं और यमुना की हत्या जैसा कर दिया है आज भी यमुना ने गंदा पानी डाल रहा है इसे रोका जाना चाहिए ।


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप बंसल कपिल बाजपेई सपना गुप्ता प्रयांजल भारद्वाज रामसेवक ढाकरे अश्वनी शर्मा साईं श्री कृष्ण गोपाल उपाध्याय मुरली बाबा बिट्टू पंडित आशीष गौतम जगदीश राजोरिया रवि गोयल तरुण भारद्वाज आलोक पाराशर रविंदर सिंह संजय चौहान दीपक शर्मा, सैफू शाह, बृजेश वेद, शेखर दिवाकर आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और सभी कार्यकर्ताओं ने एक आवाज में कहा की यमुना की सफाई की जिम्मेदारी लेते हुए महापौर को इस्तीफा दिया जाना चाहिए तथा मेट्रो की खुदाई का कार्यक्रम तत्काल रोकते हुए घरों की कीमत को वापस दिया जाना चाहिए और अंडरग्राउंड की बजाय एलिवेटेड लाइन डाली जानी चाहिए अन्यथा आम आदमी पार्टी लगातार विरोध प्रकट करती रहेगी क्योंकि यहां लोगों के जान से खिलवाड़ हो रहा है ।


img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts