Email :180
7 नवंबर 2024, आगरा।
कैंसर जागरूकता दिवस पर तड़के सिकंदरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन ( IMA आगरा की ब्रांच) के चिकित्सकों ने सेंट्रल पार्क सेक्टर २ ,आवास विकास कॉलोनी मै सैकड़ों लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया।
- ima के अध्यक्ष निर्वाचित डा पंकज नगायच ने बताया कि लगभग १५ चिकित्सक सुबह से पोस्टर ,बैनर लेकर पार्क पहुंच लोगों को जागरूक करने लगे।डा अनूप दीक्षित ima अध्यक्ष ने तंबाखू ,शराब आदि नशों से होने वाले शरीर पर दुष्प्रभावों को बताया।मुंह के कैंसर से लेकर पैरों की नसों का सिकुड़ना सब तंबाखू कर सकती है।
- sbda अध्यक्ष डा संध्या जैन ने कहा कि यदि कैंसर को उचित जांचों के द्वारा शुरुआत में ही पकड़ लिया जाए तो कैंसर से लड़ा जा सकता है। उन्होंने आगाह किया की जांचे क्वालीफाइड लैब पर ही करानी चाहिए।
- डा अरुण जैन ,ने आज के दिवस की सार्थकता समझाते हुए बच्चों मैं होने वाली मालिगनेंसी के बारे में जानता को जागरूक किया।
- उपाध्यक्ष डा योगेश सिंघल ने पोस्टर के माध्यम से मुंह के कैंसर की अवस्थाओं को बताया।
- उपाध्यक्ष डा सीमा सिंह ने बताया कि अब महिलाओं मैं सर्वाइकल कैंसर को बचाने के लिए टीका उपलब्ध है जो कि ९ वर्ष से लगाया जा सकता है । सभी को इसे लगवाना चाहिए और क्वालीफाइड चिकित्सकों की सलाह से।
- sbda की सचिव डा निधि दीक्षित ने स्तन में होने वाली गांठ को पकड़ने के लिए स्व परीक्षण के बारे में बताया एवं गांठ की जांच मैमोग्राफी ,अल्ट्रासाउंड ,fnac की जांच के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि कैंसर बम के समान है फटने यानी फैलने से पहले ही शुरुआती अवस्था में पकड़ लो तो इससे लड़ाई संभव है।
- वरिष्ठ फिजिशियन डा प्रह्लाद गर्ग ने स्वस्थ जीवन शैली को समझाकर बताया कि कैसे कैंसर से बचा जा सकता है।
- डा अंजना ,डा मुकेश एवं अन्य चिकित्सकों ने भी जनता को जागरूक किया।रोटरी क्लब ऑफ आगरा नियो ने भी शिविर मैं भाग लिया नियो के अध्यक्ष डा डोनेरिया ,सचिव यतीश एवं अन्य रोटेरियंस की भी सहभागिता रही।