5 नवम्बर 2024, आगरा।
आए दिन आगरा घूमने आए सैलानियों की एक ही आम शिकायत गंदगी, साफ सफाई आदि को लेकर रहतीं। अभी हाल मे ही आगरा ट्रांसफ़र होकर आई महिला आई ए एस अधिकारी ए.डी.ए उपाध्यक्ष लगातार स्मारकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इसी क्रम मे ए.डी.ए उपाध्यक्ष ने ताज व्यू गार्डन, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग, ताजमहल पश्चिमी गेट पर निर्मित ए.डी.ए. की दुकानों, ताजमहल पूर्वी गेट एवं शिल्पग्राम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय मुख्य अभियन्ता, आ0वि0प्रा0, अधिशासी अभियन्ता (सिविल), आ0वि0प्रा0 आदि उपस्थित रहें।
निरीक्षण के समय उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि चन्द्रशेखर पार्क के सौन्दर्यीकरण कार्य की कार्ययोजना एवं खाली स्थान पर प्री-फैब्रीकेटेड कैफे एवं लकड़ी के मचान पी0पी0पी0 रोड पर स्थापित कराये जाने आर0एफ0पी0 तैयार कर आमंत्रित किया जाए।
पश्चिमी गेट पार्किंग से ताजमहल पश्चिमी गेट तक की रोड़ पर हरित पट्टी के अतिरिक्त स्टोन के बैन्च लगवाकर एक-दो स्थान पर सैल्फी प्वाइंट तैयार कराये जाने पर प्रस्ताव दिया जाय।
ताजमहल पश्चिमी गेट पर निर्मित दुकानों के आस-पास साफ-सफाई नियमित रूप से करायी जाए एवं फाउण्टेन की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर फाउण्टेन शुरू किया जाए।
ताजमहल पूर्वी गेट पर गोल्फ कार्ट ड्राॅप प्वाइंट पर सेल्फी प्वाइंट बनाये जाने हेतु भी विचार किया जाये।