Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • डा पंकज नगायच : इतनी गंदगी,बीमारियों का इतना भयावह चेहरा देख मन सिहर गया
Agra

डा पंकज नगायच : इतनी गंदगी,बीमारियों का इतना भयावह चेहरा देख मन सिहर गया

Email :276
  • आई एम ए आगरा के प्रतिनिधि मंडल ले किया नैनाना जाट का दौरा
  • नैनाना जाट के लगभग हर घर है बीमारी से त्रस्त
  • आई एम ए लगाएगा नैनाना जाट में वृहद मेडिकल कैंप

23 अक्टूबर 2024, आगरा।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा के एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवं आई एम ए के आओ गांव चले कमिटी के चेयरमैन डा ओ पी यादव,वर्तमान अध्यक्ष डा अनूप दीक्षित, अध्यक्ष निर्वाचित डा पंकज नगायच, इटौरा पीएचसी के चिकित्साधिकारी डा अजय चौधरी ने एक अखबार की खबर का संज्ञान लेते हुए दौरा किया ।

डा ओ पी यादव ने बताया कि स्थिति बहुत ही नरकीय है ।घरों के बाहर नालियां उफान खा रहीं हैं। गंदगी के ढेर लगे हैं ।डलावघर जैसे ढेर हैं जहां मक्खी मच्छर पनप रहे हैं। नगर निगम के गंदे नाले का पानी नहर मैं मिल रहा है। वो पानी बोरवेल सबमर्सिबल पम्प के पानी को संक्रमित कर रहा है।

डा अनूप दीक्षित ने बताया लगभग दर्जनों घरों मैं हम लोग ग्रामीण जनता के साथ गए और देखा कि घरों मैं बीमार लोगों के साथ खटिया बिछी हुई है। पैरालिसिस , घुटनों की खराबी ,कमर का झुकना यहां तक कि आवाज का भी गायब होना जैसी गंभीर परेशानियों से लोग पीड़ित दिखाई दिए । कई मरीज एनेमिक हो रहे थे । कईयों को सांस की बीमारी थी। छोटे छोटे बच्चे पीड़ित भी थे ।

डा पंकज नगायच ने बताया कि ग्रामीण कह रहे है इस नाले की वजह से नहर संक्रमित होने से तीन गांव विशेष कर नैनाना जाट, पचगई खेड़ा व रेहता लकवा व काॉसर से पीड़ित हैं। एक दिन पूर्व ही ३ लोग एक साथ मृत्यु को पा गए। जानकारी से पता लगा कि कई कैंसर के भी पीड़ित मरीज हैं। ऐसा लग ही नहीं रहा की हम आगरा में हैं। इतनी गंदगी , बीमारियों का इतना भयावह चेहरा देख मन सिहर रहा है।

डा दीक्षित ने कहा कि इस रविवार IMA आगरा एक वृहद मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप यहां लगाएगा ।
IMA की टीम को पचासों ग्रामीणों ने घेर घंटों तक अपनी व्यथा गाई।

सरपंच IMA को बताया कि वो अपनी व्यथा लेकर विधायक से लेकर जिलाधिकारी ,सीएमओ ,एवं अन्य अधिकारियों से मिले हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
IMA आगरा भी जल्द ही इन अधिकारियों को इस समस्या हेतु मिलेगा।

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts