Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Agra
  • रेस्पिरेटरी मेडिसिन विद्यार्थियों के लिये राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
Agra

रेस्पिरेटरी मेडिसिन विद्यार्थियों के लिये राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

Email :378

23 अक्टूबर 2024, आगरा।

एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा की नई सर्जीकल बिल्डिग के प्रथम तल पर स्थित एम० आर आयू० यूऑडिटोरियम में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विद्यार्थियों के लिये एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के कुल 37 पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यकम का शुभारम्भ एस०एन० मेडिकज, आगरा के प्रधानाचार्य डा० प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया। अपने प्रोत्साहन भाषण में प्रतिभागिया को सम्बोधित करते हुये, उन्होंने क्षय एवं श्वास रोगों के मरीजों के उपचार के लिये आधुनिक तरीकों के साथ पारम्परिक चिकित्सा विज्ञान के मूल मंत्रों को उपयोग करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया।

यह प्रतियोगिता नेशनल कॉलेज आफ चेस्ट फिजिसियन्स (इण्डिया) के द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की पल्मोनरी मेडिसिन की प्रतियोगिता जो इस वर्ष नवम्बर, 2024 में कायम्बटूर आयोजित होनी है, की स्कीनिंग के लिये थी।

विभागाध्यक्ष डा० गजेन्द्र विक्रम सिंह, जो नेशनल कॉलेज आफ चेस्ट फिजिसियन्स (इण्डिया) के गॉवर्निंग काउण्सिल के सदस्य है, ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद प्रथम दो विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है। डा० सिंह ने बताया कि इस वर्ष एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा को यह प्रतियोगिता आयोजित करने का पहली बार मौका मिला है. जिसमें प्रदेश में अब तक आयोजित प्रतियोगितायों में सर्माधित 37 प्रतिभागिया ने प्रतिभाग किया।

आचार्य डा० सन्तोष कुमार द्वारा इस अवसर पर श्वास रोगियों द्वारा सही से इनहेलर लेने पर प्रकाश डाला गया।

सह-आचार्य डा० वी०एन सिंह द्वारा अस्थमा के बारे में वैज्ञानिक तथ्य प्रस्तुत किये गये।

इस प्रतियोगिता में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के छात्र डा० अभिषेक शुक्ला तथा एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा के Respiratory Medicine की डा० दिव्या त्यागी, कमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में विभाग के सीनियर रेजीडेण्ट डा० अरविन्द एवं डा० अर्पित ने विशेष योगदान दिया

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts