Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • राजनीति
  • केजीएमयू के विस्तार को नहीं होने देंगे संसाधनों की कमीः ब्रजेश पाठक
राजनीति

केजीएमयू के विस्तार को नहीं होने देंगे संसाधनों की कमीः ब्रजेश पाठक

Email :214
  • केजीएमयू के विस्तार को नहीं होने देंगे संसाधनों की कमीः ब्रजेश पाठक
  • कहा- सभी मिल कर काम करें
    केजीएमयू में पैलिएटिव केयर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम,



लखनऊ। 21 अक्टूबर
केजीएमयू के विस्तार के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी। डॉक्टर इलाज की नई तकनीक खोजें। शोध कार्य करें। संस्थान में अच्छा शैक्षिक माहौल बनायें। रोगियों को किसी भी दशा में बिना इलाज न लौटायें। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। वे सोमवार को केजीएमयू के शताब्दी भवन प्रेक्षागृह में रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग के पैलिएटिव केयर यूनिट की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू मरीजों को बेहतर व आधुनिक इलाज मुहैया कराए। मेडिकल पढ़ाई और शोध में भी बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकार प्रदेश व केजीएमयू की सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में केजीएमयू के विस्तार के लिए निशुल्क भूमि मुहैया कराई गई है। आगे भी सरकार केजीएमयू की हर संभव मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि केजीएमयू में काम करने वाले सभी डॉक्टर-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी समझें। रोगियों की सेवा करें। इसमें किसी भी तरह की कसर नहीं बाकी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि मरीज के आते ही उसे भर्ती कर इलाज मिलना शुरू हो जाए। तीमारदारों को इलाज की खातिर किसी से फरियाद न करनी पड़े। कार्यक्रम में केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद, पीजीआई डीन प्रो. शालीन कुमार, प्रो. संजय धीरज, केजीएमयू के प्रो. राजीव गुप्ता, प्रो.राजेंद्र कुमार, प्रो. बीके ओझा, ट्रॉमा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप तिवारी उपस्थित रहे।

img

pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts