
Published: Friday, 02 January 2026, 02:45 AM IST | New Delhi/Kyiv
रूस-यूक्रेन शांति समझौता (Russia-Ukraine Peace Deal) को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने एक बहुत बड़ा दावा किया है। अपने नए साल के संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ शांति समझौता 90% तैयार हो चुका है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि बचा हुआ 10% हिस्सा ही यूक्रेन और पूरे यूरोप का भविष्य तय करेगा। उन्होंने दो टूक कहा, “हम युद्ध का अंत चाहते हैं, यूक्रेन का नहीं।”

डोनबास पर अड़ा रूस, जेलेंस्की ने ठुकराई शर्तें
जेलेंस्की ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन किसी भी कीमत पर शांति नहीं चाहता। उन्होंने रूस की शर्तों को ‘गलत और बेतुका’ बताते हुए खारिज कर दिया। विवाद की मुख्य वजह डोनबास क्षेत्र (Donbas Region) है। रूस चाहता है कि यूक्रेन अपनी सेना डोनबास से हटा ले, लेकिन जेलेंस्की ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो “सब कुछ खत्म हो जाएगा।”
जंग के मैदान में क्या है स्थिति?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस का फिलहाल डोनेट्स्क (Donetsk) के 75% और लुहांस्क (Luhansk) के 99% हिस्से पर कब्जा है। इन दोनों इलाकों को मिलाकर ही डोनबास कहा जाता है। रूस इस पूरे क्षेत्र पर कब्जा चाहता है, जो रूस-यूक्रेन शांति समझौता के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है। उधर, व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने नए साल के संदेश में जीत का भरोसा जताया है।
आसिम मुनीर को बम से उड़ाने की धमकी: जिया-उल-हक जैसा होगा हाल, इधर पीओके में मसूद अजहर की नई साजिश
आसिम मुनीर को बम से उड़ाने की धमकी: जिया-उल-हक जैसा होगा हाल, इधर पीओके में मसूद अजहर की नई साजिश
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#RussiaUkraineWar #Zelenskyy #Putin #PeaceDeal #Donbas #WorldNews #TajNews #BreakingNews #UkraineWar













